बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। हाल ही आमिर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर और इंस्ट्ग्राम अकाउंट पर एक टीजर विडियो पोस्ट किया है। इसमें आमिर प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस विडियो के साथ आमिर ने एक लाइन, ‘कमिंग सून…आपके फोन पे’ लिखी है।

हालांकि, इस विडियो के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है यह आमिर का के नए ब्रांड एडोर्समेंट का टीजर विडियो है। इसमें आमिर के इर्दगिर्द कई मेकअप आर्टिस्ट दिखाई दे रहे हैं, जो उन्हें बुजुर्ग का रूप देने के लिए नकली मूछ व बालों की विग लगा रहे हैं।आमिर खान फिल्मों से लेकर टीवी कॉमर्शियल में अनेक तरह के एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल परहेज नहीं करते।

हाल ही में आमिर एक टीवी एड में पंकज कपूर के साथ दिखाई दिए थे। इसमें उन्होंने गुजराती आदमी का किरदार निभाया था। इससे पहले साल 2016 में दंगल में जहां उन्हें महावीर फौगाट के किरदार के लिए अपना वजन 95 किलो तक बढ़ा लिया वहीं गजनी में वह सिक्स पैक एब्स के साथ नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने फैट से फिट की अपनी जर्नी को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

https://twitter.com/aamir_khan/status/1108588001809043457

हाल ही में आमिर ने अपने 54वें बर्थडे पर अपने अगले बॉलिवुड प्रोजेक्ट ‘लाल सिंह चड्डा’ की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्माण वायोकॉम 18 और आमिर खान प्रोडक्शन मिलकर कर रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन करेंगे। यह फिल्म 1994 में आई फोरेस्ट गंप का रिमेक है। इसमें टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था।

आमिर खान की पिछली फिल्म विजय कृष्ण आचार्य की ‘ठग ऑफ हिंदोस्तान’ थी। इस भव्य फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख ने भी प्रमुख भूमिका अदा की थी। फिल्म में तमाम बड़े सितारे होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था। आमिर खान ने फिल्म के इस प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी ली थी।