आमिर खान स्टारर फिल्म ‘पीके’ रिलीज के 6 दिन के अंदर ही 154 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। यह फिल्म रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुका है।
आज भी सिनेमा घरों में इस फिल्म को देखने के लिए लाइन वगी हुई है। फिल्म ने छठे दिन 19.56 करोड़ का कलेक्शन किया।
इसके साथ ही फिल्म भारत में कुछ 154.84 करोड़ रुपए बटोर चुकी है। और इसी के साथ ‘पीके’ इस साल की छ दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरूख खान स्टारर फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम था, जिसने छ दिन में 148.36 करोड़ रुपए बटोरे थे।
वहीं सलमान खान की फिल्म ‘किक’ ने 6 दिन में 148.30 करोड़ कमाए थे।
बीते दिन क्रिसमस होने की वजह से फिल्म ‘पीके’ को बहुत फायदा पहुंचा। एडवांस बुकिंग ने फिल्म को रातों रात एक नया रिकॉर्ड बनवा दिया।