आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ इस समय थाईलैंड में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में बिजी हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट को अपने किरदार को एकदम रीयल बनाकर कैमरे के सामने पेश करने के लिए जाना जाता है। इसी वजह से उनके फैंस को हर फिल्म के लिए उनके द्वारा अपनाए जाने वाले लुक की झलक पाने की लालसा बनी रहती है। इसी वजह से आमिर खानएस नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक्टर की एक तस्वीर सेट से शेयर की है। जिसमें वो खाट पर बैठे हुए हैं और उनके बगल में एक औरत बड़ी सी कढ़ाही में कुछ पकाते हुए नजर आ रही हैं।
आमिर के लुक की बात की जाए तो तस्वीर में एक्टर ने ग्रे कलर का कुर्ता और काले रंग का पायजामा पहना हुआ है। इसके साथ ही उनकी बड़ी-बड़ी मूंछे और दाढ़ी नजर आ रही है। जिस तरह से वो ठाठ से बैठे हुए हैं उससे लग रहा है कि फिल्म में उनका किरदार काफी बोल्ड होगा। इस फिल्म में पहली बार आमिर और अमिताभ स्क्रिन पर साथ नजर आएंगे। दोनों ही एक-दूसरे के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड एक्ट्रेस हैं। कहा जा रहा है कि आमिर एक बार फिर से कैटरीना के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे।
https://www.instagram.com/p/BcuPfUCH-Rs/
https://www.instagram.com/p/BZEozg5HVyV/
https://www.instagram.com/p/BY5tuxTH1al/
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के सेट से आमिर के किरदार की तस्वीर लीक हुई है। इससे पहले भी आमिर खान का लुक सामने आ चुका है। जिसके बाद खबरे आई थीं कि एक्टर इससे काफी नाराज हो गए थे। पहले की तस्वीरों में भी एक्टर को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था।