मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अच्छी तरह जानते हैं कि अपने फैन्स को कैसे हैरान किया जाए। अभी लोग यह सोच ही रहे थे कि आमिर कब तक और अपने इस ‘दंगल’ (उनकी आने वाली फिल्म) के लुक में रहेंगे। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक नए लुक में सामने आकर लोगों को चौंका दिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आमिर की लेटेस्ट तस्वीर ने लोगों को और सोचने पर मजबूर कर दिया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दंगल के बाद आने वाली फिल्म उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के लिए नया लुक हो सकता है। उनकी घुमावदार मूंछों और काजल लगी आंखों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शायद दुबई में बॉलीवुड थीम पार्क के लिए किए गए उनके एक्ट का लुक हो सकता है।
उधर इस सारे कन्फ्यूजन को क्लीयर करते हुए ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के मेकर्स ने भी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। आमिर एक रंगबिरंगी टीशर्ट और जीन्स में नजर आ रहे हैं। आमिर का लुक ऐसा है जैसा अब तक उन्होंने किसी फिल्म के लिए नहीं लिया है। हम सभी जानते हैं कि आमिर को अपने लुक्स के साथ प्रयोग करना कितना पसंद है। गौरतलब है कि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ एक ऐसा नाम है जिसके फिल्म का वास्तविक नाम होने की अभी पुष्टि नहीं है, यह नाम ‘अद्वेत चंदन’ की फिल्म जिसका अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है के लिए दिया जा रहा है।

READ ALSO: MS Dhoni: An Untold Story का नया टीजर, एक झटके में बदल गया धोनी का चेहरा!