19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया। एक अनुमान के मुताबिक फिल्म ‘पीके’ सुबह के शो में लगभग 60 से 70 प्रतिशत दर्शकों को खींचने में सफल रही। उम्मीद की जा रही है कि आमिर की ‘पीके’ शाहरुख अभिनीत ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के पहले दिन की कमाई को तोड़ने में सफल होगी। ग़ौरतलब है कि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने पहले दिन 44.97 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं भारी ठंड के बावजूद सिनेमाघरों में ‘पीके’ को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली, नोएडा सहित तमाम उत्तरी राज्यों में आमिर की इस फ़िल्म का जादू चला। इतना ही नहीं राजस्थान, रायपुर, नागपुर, इंदौर, पुणे, कोलकाता में भी थिएटरों के बाहर अच्छी-खासी भीड़ नज़र आई। फ़िल्म में आमिर का भोजपुरी प्रेम भी दिखा जिससे वे उत्तरप्रेदेश और बिहार के दर्शकों को भी अपनी ओर खींचने में सफल रहे। हालांकि इन सबके बीच हमेशा की तरह बॉलीवुड नगरी मुंबई के सिनेमाघरों में राजकुमार हिरानी कि फिल्म पीके ने सबसे ज़्यादा कमाई की।
रपट के अनुसार साल में सिर्फ एक फिल्म साइन करने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने फिल्म ‘पीके’ की रिलीज़ से पहले इसका जबर्दस्त प्रचार-प्रसार किया। शायद यही वजह है कि आनेवाले सोमवार को इस फिल्म के लिए अग्रिम बुकिंग अपने चरम पर है। और ऐसा अनुमान है कि शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म शनिवार और रविवार को बॉक्सऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म को फ़िल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इतना ही नहीं शुक्रवार को सिनेमाघरों से फिल्म ‘पीके’ का पहला शो देखकर निकले दर्शकों ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ़ की। आखिर आमिर यूं ही मि. परफेक्शनिस्ट नहीं कहलाते।
इस फिल्म में अमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में हैं।
