आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो घुटनों के बल बैठकर अपने भाई जुनैद को बुके दे रही हैं। छोटे बालों में जुनैद बुके लेते हुए मुस्कुरा रहे हैं। दरअसल इरा अपने भाई की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं।
जुनैद खान, सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म, ‘महाराजा’ की आज से शूटिंग कर रहे हैं। इसी के साथ ही इरा ने अपने भाई के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा और कहा कि उनका प्रोफेशनलिज्म सबसे अलग है। इरा ने अपने लंबे पोस्ट में लिखा, ‘ये उनका पहला प्ले, पहला शो या फिर हमारा साथ में पहला प्ले नहीं है..आज उनके शूट का पहला दिन है। मुझे ये तस्वीर बहुत प्यारी है। वो पिछले कई सालों से एक्टिंग कर रहे हैं लेकिन ये मेरे लिए बहुत नया है।’
इरा ने अपने पोस्ट में लिखा कि जुनैद का प्रोफेशनलिज्म अनपैरालेल है। वो भाई के फिल्म से काफी खुश नजर आ रही हैं। इरा आगे लिखती हैं, ‘मैं उनके लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं इस बात का इंतज़ार नहीं कर पा रही कि वो अपनी एक्टिंग से सबको पीछे छोड़ दें और अपने परफेक्शन से सबको थोड़ा इरिटेट कर दें। उन्होंने मुझे फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया, ये बहुत इरिटेटिंग है। मैं अंदर की खबर जानना चाहती हूं। तब मैं सेट पर जा सकूंगी और उसे परेशान करूंगी।’
View this post on Instagram
जुनैद की यह पहली फिल्म है जिसमें वो एक पत्रकार करसनदास मुलजी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म, ‘महाराजा’ की कहानी 1862 के महाराजा लिबेल केस पर आधारित है। धार्मिक नेता जादुनाथ जी ब्रजरतन जी महाराज ने एक जर्नलिस्ट करनदास मूलजी के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया था। इसके पीछे वजह ये थी कि करनदास मूलजी ने गुजराती अखबार सत्यप्रकाश में एक लेख लिखकर प्रकाशित करवाया था जिसे महाराज ने अपमानजनक बताया था।
इस फिल्म में जुनैद खान के अलावा अर्जुन रेड्डी फेम एक्ट्रेस शालिनी पांडे फीमेल लीड में होंगी। जुनैद इससे पहले थियेटर्स से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से पढ़ाई की और 2017 से वो थियेटर में काम करने लगे।
उन्होंने अपनी बहन इरा खान के डायरेक्शन में भी प्ले किया है। जुनैद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फिल्मों से ज़्यादा थियेटर पसंद है।