हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित फिल्म दंगल 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में आमिर खान ने पहलवान महावीर सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म का प्रमोशन पूरे जोर पर है। आमिर खान ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने फिल्म में महावीर सिंह के युवा लुक और उम्र ढलने के बाद के लुक को रियलिस्टिक ढंग से दिखाने के लिए ट्रेन किया है। फिल्म के लिए उन्होंने किस तरह वजन बढ़ाकर फिर कम किया इसके लिए उनकी फिटनेस ट्रेनिंग का वीडियो 28 नवंबर को रिलीज किया गया है। वीडियो को सिर्फ फेसबुक पर 7 घंटे के अंदर 45 लाख लोग देख चुके हैं। आमिर ने बुजुर्ग महावीर को दिखाने के लिए अपना वजन 98 किलो तक बढ़ा लिया था, इसके चलते उन्हें चलने फिरने तक में दिक्कत होने लगी थी।
आमिर के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसे 1 लाख 54 हजार लोगों ने फेसबुर पर शेयर किया है, और 20 हजार लोगों ने कमेंट किया है। हार्दिक परमार ने लिखा, “अब वो लोग कहां हैं जो कहते हैं कि एक्टर्स हार्ड वर्क नहीं करते, बस एक्टिंग करके आसानी से पैसे कमा लेते हैं।” विक्रांत येमपाल ने जहां आमिर को ग्रेटेस्ट एक्टर बताया है, वहीं जोएब ने लिखा कि यह साफ है कि अगर आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हो तो सब कुछ संभव है। हालांकि ज्यादातर लोगों का रिस्पॉन्स पॉजिटिव है लेकिन कुछ लोगों ने इसे आमिर का स्टेरॉइड्स और न्यूट्रीश्नल फूड व महंगी जिम के जरिए पाई गई फिजीक बताया। मृदुल चोपड़ा ने लिखा, “कईयों को बेवकूफ बनाया गया है, और बनाया जाता रहेगा। इतने कम वक्त में इस तरह का शारीरिक बदलाव बिना स्टेरॉइड्स के संभव ही नहीं है। हां, उन्होंने कड़ी मेहनत की है, लेकिन स्टेरॉइड्स और मेडिकेशन इसकी कुंजी है।”
आमिर के इस वीडियो को 1 लाख 90 हजार लोगों ने 7 घंटे के भीतर लाइक किया है और यह सिलसिला लगातार जारी है। वीडियो में आमिर का टफ वर्क आउट दिखाया गया है। साथ ही वीडियो में आमिर दर्शकों को भी फिटनेस फंडा बता रहे हैं कि सिर्फ वर्क आउट से कुछ नहीं होगा अगर आप अपनी डाइट में चेंज नहीं करेंगे। वीडियो का आखिरी 2 मिनट का हिस्सा सबसे ज्यादा मजेदार है जिसमें आम आमिर का फिट रोल देखते हैं। आमिर को जबरदस्त फिटनेस के साथ वर्कआउट करते देखना वाकई दिलचस्प है। वीडियो में दिखाया गया है कि जिस दौरान आमिर अपना वेट लूज कर रहे थे तो उनकी पत्नी किरण ने किस तरह घर में उनके साथ मजाक किया।