बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म दंगल रिलीज को तैयार है। हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर का किरदार निभाया है। आमिर ने फिल्म में पहलवान महावीर की युवा जिंदगी और उम्रदराज हो जाने के बाद के, दोनों ही किरदार निभाए हैं। इसके लिए उन्होंने जहां एक और अपना वजन काफी बढ़ाया, दूसरी और उन्होंने अपने वजन को कम करके खुद को एक युवा पहलवान जितना फिट भी बनाया कि उनके फिट एक एक्टिव लुक को देख कर सभी हैरान रह गए। 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन के एक हिस्से के तौर पर आज आमिर खान की फिटनेस ट्रेनिंग, और किस तरह उन्होंने पहले वजन बढ़ाकर फिर कम किया इसका वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शेयर किया गया है। यूटीवी एक्शन पिक्चर्स ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो को फेसबुक पर 7 घंटे के भीतर करीब 45 लाख लोगों ने देखा है। 1 लाख 53 हजार लोगों ने जहां इसे लाइक किया है वहीं 1 लाख 16 हजार लोग इसे फेसबुक से शेयर कर चुके हैं।
वीडियो की शुरुआत आमिर के फैट लुक और फिट लुक को एक साथ दिखाने के साथ होती है। वीडियो में आमिर ने बताया कि निर्देशक नीतेश ने उनसे कहा था कि पहले वह फिल्म में फिट आमिर वाला हिस्सा शूट करते हैं, इसके बाद आमिर का उम्रदराज लुक जिसमें वह फैट लुक में दिख रहे हैं शूट करते हैं। इस पर आमिर ने नितेश से कहा कि उन्हें पहले उनके फैट रोल वाला हिस्सा शूट करना चाहिए क्योंकि उसे फिल्म में ज्यादा दिखाया गया है। फिट लुक क्योंकि कुछ ही देर के लिए है, इसलिए उसे बाद में शूट कर लेंगे। साथ ही आमिर के पास एक वजह भी होगी फिल्म खत्म होने के साथ अपना वजन कम करने की। आमिर ने बताया कि उन्होंने अपना वजन 97 किलो तक बढ़ा लिया था।
वीडियो में आमिर का टफ वर्क आउट दिखाया गया है। साथ ही वीडियो में आमिर दर्शकों को भी फिटनेस फंडा बता रहे हैं कि सिर्फ वर्क आउट से कुछ नहीं होगा अगर आप अपनी डाइट में चेंज नहीं करेंगे। वीडियो का आखिरी 2 मिनट का हिस्सा सबसे ज्यादा मजेदार है जिसमें आम आमिर का फिट रोल देखते हैं। आमिर को जबरदस्त फिटनेस के साथ वर्कआउट करते देखना वाकई दिलचस्प है। वीडियो में दिखाया गया है कि जिस दौरान आमिर अपना वेट लूज कर रहे थे तो उनकी पत्नी किरण ने किस तरह घर में उनके साथ मजाक किया।