बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम मशहूर आमिर खान मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने का लुत्फ उठाते नजर आए। वे फिलहाल लुधियाना में फिल्म दंगल की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पतंगबाजी का मजा लिया।

आमिर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पतंगबाजी की तस्वीर अपने चाहने वालों के साथ साझा की। आमिर ने इसके साथ कैप्शन लिखा, ‘सभी को मकर संक्रांति की शुभकामना। बचपन में पतंग उड़ाने के लिए भी एक जुनून हुआ करता था। सभी को प्यार।’

मकर संक्रांति के मौके पर आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकारों ने भी शुभकामनाएं दीं।