Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर खान आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टिंग में आज भी उनका जलवा कायम है और लोग उनके अभिनय को बहुत पसंद करते हैं। आमिर ने अपने फिल्म करियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्में दी हैं जिनमें से एक, ‘दंगल’ भी है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान 2016 में आमिर खान और उनकी को- एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के बीच कथित अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में फातिमा ने आमिर की बेटी का किरदार निभाया था। इसी फिल्म के दौरान लोगों ने कहना शुरू किया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। हर पार्टी या इवेंट में दोनों साथ ही जाते थे जिससे उनके अफेयर की खबरों को बल मिला। जब फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ बनने की बात हुई तब आमिर के कहने पर ही फातिमा को अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ के साथ काम करने का मौका मिला। इस फ़िल्म में फातिमा का स्क्रीन टाइम कैटरीना से ज्यादा था जिसे लेकर दोनों के बीच अनबन भी सामने आई थी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों के अफेयर की खबरों की जानकारी आमिर की पत्नी किरण राव को हुई तो उन्होंने आमिर को धमकी भी दी। आमिर ने इस मामले पर कभी अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन अफेयर की खबरों पर फातिमा ने चुप्पी तोड़ी थी।
उन्होंने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘यह बहुत अजीब है। मेरी मां टीवी देखती रहती हैं और अगले दिन उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारी फोटो दिखा रहे हैं। मैं इसके बाद बहुत परेशान हो गई और लगा कि मुझे खुद को साबित करने के लिए सफाई देनी पड़ेगी।’
फातिमा ने आगे बताया, ‘अब मुझे सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं होती है क्योंकि मैं जानती हूं आप जो भी करें लोग आपके बारे में बात करेंगे। लोगों का काम है बोलना, वो बोलेंगे। इससे परेशान होने का कोई मतलब नहीं है।’ दोनों के अफेयर की ख़बरें ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ की रिलीज़ के बाद नरम पड़ गईं थीं।
आमिर खान की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो उनकी पहली शादी रीना दत्त से हुई थी। इसी शादी से आमिर खान को दो बच्चे हैं जुनैद और इरा खान। शादी के 16 सालों बाद आमिर पत्नी से साल 2002 में अलग हो गए। इसके बाद आमिर खान की जिंदगी में आईं किरण राव और दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली। इस शादी से आमिर खान को एक बेटा है- आज़ाद।