बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान खुद को हमेशा हॉलीवुड़ से कोसो दूर रखते आए हैं। मौका था निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा द्वारा लिखी और प्रोड्यूस की गई पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ के ट्रेलर लॉन्च का जहां यह दोनों स्टार्स साथ नज़र आए।
यह बात सभी जानते हैं कि निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के फेवरेट में से एक हैं अमिताभ और आमिर। जहां विधु विनोद ने आमिर के साथ ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी फिल्में बनाई हैं तो वहीं वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘एकलव्य’ में काम कर चुके हैं।
अब विनोद फिल्म तैयार हैं अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ को लेकर। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म की कहानी अमेरिका और मैक्सिको के बीच होने वाले गैंगवार पर आधारित है।