अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से जुड़ी ज़मीन खरीद में कथित घोटाले को लेकर बीजेपी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस पूरे विवाद पर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में ट्रस्ट की तरफ से कहा गया कि सभी आरोप निराधार हैं और विपक्षी पार्टियां साजिश के तहत ये आरोप लगा रही हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस सहित सभी पार्टियां मैदान में आ गई हैं। आज तक के डिबेट शो ‘दंगल’ में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को इसी मुद्दे पर घेरा।

शो की एंकर चित्रा त्रिपाठी ने अभय दुबे से सवाल किया, ‘आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने यह मांग की है कि ट्रस्ट के सभी सदस्य इस्तीफा दें जब तक पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती। इस पर कांग्रेस पार्टी का क्या टेक है?

जवाब में अभय दुबे ने कहा, ‘ये सिर्फ जमीन को बेचने का प्रश्न नहीं है, भारतीय जनता पार्टी और उनके अनुयायियों ने समूचे 130 करोड़ लोगों की आस्था को बेच दिया। शर्मशार कर दिया। काठ की माला डाल के, बीच निकाला सूत। माला बेचारी क्या करे, फेरनहार कपूत। इन कपूतों ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हर ली संबित पात्रा।’

 

 

उनकी इस बात पर संबित पात्रा ने कहा, ‘सास बहू और साज़िश का डायलॉग लेकर आ गए ये तो। ये क्या है? सास बहू साज़िश का डायलॉग 5 बजे चल रहा है, वो तो 2 बजे होता है।’

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘अरे सुन लो पात्रा जी, आपने कल भी लगातार झूठ बोला। मुझे बताइए लैंड रेवेन्यू कोर्ट पढ़ा है आपने उत्तर प्रदेश का? कल आप बोल रहे थे कि हमने तीन बार उस एग्रीमेंट को रिन्यू कराया और आप ये भी कह रहे थे कि वो लिंटिकेशन में है। अगर लिंटिकेशन में होते हुए आपने रिन्यू कराया तो एक उल्लंघन आपने वहां भी किया है।’

 

जवाब में संबित पात्रा ने कहा, ‘अरे भईया उस समय न्यास था ही नहीं। 2014 में न्यास नहीं था, इनको बताइए। 2014 में सरकार भी किसकी थी बताइए इनको।’ उनकी बातों पर कांग्रेस प्रवक्ता भड़क गए और बोले, ‘बौखलाइए मत। भगवान राम की आस्था को अपने बेच दिया है, ये बड़ा गंभीर आरोप पर है। आप सवालों से भाग नहीं सकते।’

 

भागने की बात सुन संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज के अंदाज में कहा, ‘भागेंगे? मैं कहां भाग के रोम चला जाऊंगा। अभय जी मैं कहां रोम भाग जाऊंगा, ज्यादा से ज्यादा पुरी तक जाऊंगा, मैं रोम थोड़ी भाग जाऊंगा। यहीं पर हूं।’