चंद्रलेखा गाने में जैकलीन फर्नांडिस के जबर्दस्त मूव्स देखने को मिले थे। ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। फिल्म के निर्माताओं ने अब फिल्म से नया गाना बंदूक मेरी लैला रिलीज कर दिया है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का रैपर अवतार सामने आया है। इस गाने में पहली बार एक्टर ने रफ्तार के साथ रैप दिया है। इसके अलावा गाने को देखने की एक और वजह जैकलीन हैं। पूरे गाने में उनकी सेक्स अपील के साथ ही ग्लैमर छाया हुआ है। इस गाने में सिद्धार्थ और जैकलीन गुंडो से भागते हुए और हाथों में बंदूक लिए दिख रहे हैं।
अगर आप गाने को ध्यान से सुनेंगे तो आपको अहसास होगा कि मल्होत्रा ने बंदूक शब्द को उपमा के तौर पर जैकलीन के लिए इस्तेमाल किया है। लगता है अब बहुत से लोग ऐसा ही करेंगे। इस गाने को सचिन जिगर ने म्यूजिक दिया है। गाने को ऐश किंग, जिगर सरैया ने आवाज दी है। गाने के बोल वायु ने लिखे हैं। उम्मीद है कि यह एक हिट गाना साबित होगा। फिल्म से चंद्रलेखा और बात बन जाए पहले ही दर्शकों के बीच काफी हिट हो चुके हैं। इससे लगता है कि बंदूक मेरी लैला भी अपना जादू चलाने में कामयाब रहेगी। ए जेंटलमैन के जरिए दर्शकों के सामने सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक नया अवतार सामने आएगा।
इस बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। वहीं राज और डीके ने फिल्म को लिखने के साथ ही डायरेक्ट भी किया है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।
https://twitter.com/karanjohar/status/897748170834190336
This song is on fire ? #BandookMeriLaila out now! https://t.co/lAvXRWISMQ @S1dharthM @foxstarhindi @TSeries @SachinJigarLive #SexyAction pic.twitter.com/c83lwWbZyS
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) August 16, 2017
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ के दो अवतार देखने को मिलेंगे जिसमें एक सुंदर और सुशील लड़के का है जिसके पास सबकुछ है बस एक लड़की की कमी है। इसके बाद उनकी जिंदगी में काव्या यानी कि जैकलीन फर्नांडिज की एंट्री होती है। जिससे की वो शादी करना चाहते हैं लेकिन एक्ट्रेस को थोड़ा सा रिस्की लड़का चाहिए। अपनी दोस्त से बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं लड़के में कोई कमी नहीं है लेकिन ये कुछ ज्यादा ही सेफ है।

