ए फ्लाइंग जट्ट मूवी के निर्माताओं ने मूवी के गाने बीट पे बूटी का टीजर लॉन्च किया है। यह गाना सचिन, जिगर, वायु और कनिका कपूर ने गाया है। गाने में आपको टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज डांस करते हुए दिखेंगे। यह गाना ऑफिशियली चार अगस्त 2016 को लॉन्च होगा। इस मूवी को प्रोड्यूस बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है और निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है। मूवी में टाइगर श्रॉफ, जैकलीन और नाथन जॉन्स ने अभिनय किया है। मूवी 25 अगस्त 2016 को रिलीज होगी।
पहले मूवी ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। ट्रेलर में सुपर हीरो की मां और गर्लफ्रेंड दोनों देखने को मिलीं। फिल्म में अमृता सिंह ने टाइगर की मां का रोल निभाया है। ऐसी मां जो अपने सुपरहीरो बेटे को समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरणा देती है। ट्रेलर में एक्शन और स्टंट्स की भी एक झलक है। साथ ही हवा में उड़ते हुए भी सड़क पर लाइट फॉलो करने वाला सुपर हीरो शायद आपने पहले नहीं देखा होगा।
टाइगर श्रॉफ बतौर सुपरहीरो कॉमेडी करते भी नजर आ रहे हैं। जिसे बार-बार मां से डांट भी पड़ती है। एक्शन की बात की जाए तो टाइगर ने पिछले सुपर हीरो को टक्कर देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। फिल्म में हॉलीवुड के विलेन नैथन जोन्स भी हैं। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस सुपर हीरो टाइगर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
