सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली को लेकर दुनियाभर जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। चेन्नई बेस्ड कंपनी Fyndus ने तो यह फिल्म देखने के लिए अपने एंप्लॉइज को एक दिन की छुट्टी ही दे दी है। इसके लिए कंपनी के नोटिस बोर्ड पर नोटिस लगाया गया है। इस पर लिखा है कि सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली के रिलीज होने के मौके पर ढेर सारी लीव एप्लिकेशन रिक्वेस्ट को अवॉइड करने के लिए उस दिन की छुट्टी रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी अपने एंप्लॉइज के लिए फ्री टिकट का इंतजाम भी करेगी।
Also Read:
प्री-बुकिंग में दिखा रजनी का जादू, दो घंटे में बिकी ‘Kabali’ की सारी टिकट
Fyndus के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर ने बताया कि फिल्म की रिलीज वाले दिन के लिए आ रही लीव एप्लिकेशन्स को देखते हुए हमने PVR के साथ टाईअप किया है। हमने फैसला लिया कि उस दिन का छुट्टी रख सभी को फिल्म देखने का मौका दिया जाएगा।
Also Read:
Kabali में ऐसे अलग-अलग अंदाज में नजर आएंगे रजनीकांत, देखे उनके लुक्स की कुछ खास Photos