7 July Divya Drishti Preview Episode: ‘दिव्य-दृष्टि’ शो दर्शकों के बीच अपनी जगह बना रहा है। सुपरपॉवर पर आधारित शो ‘दिव्य-दृष्टि’ में हर वीक चौंकाने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं। इन दिनों शो में रोमांचक मोड़ आ गया है। सालों बाद रक्षित का पिता वापस लौट आया है और सहगल परिवार को जुड़वा बहनों दिव्य और दृष्टि की सच्चाई भी पता चल गई है। रोचक बात यह है कि रक्षित के पिता की जान सिर्फ दिव्या और दृष्टि ही बचा सकती हैं। जबकि दिव्या दृष्टि का साथ देने इंकार देती है।

‘दिव्य-दृष्टि’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि दिव्या और दृष्टि से काल विजय रत्न पाने के लिए पिशाचनी छिपकली को भेजती है। वहीं दूसरी ओर पिशाचनी रक्षित के पापा को सालों बाद सहगल हाउस लेकर आती है। पिशाचनी कहती है कि उसने सालों से रक्षित के पापा को कैद किया था। लेकिन यह उसके काम नहीं आया तो वह वापस ले आई। हालांकि रक्षित के पापा की हालत नाजुक होती है। ऐसे में पिशाचनी बताती है कि इनकी जान केवल काल विजय रत्न छूने से बचेगी, वरना कुछ समय बाद वह मर जाएगा। इसके बाद दिव्या और दृष्टि अपना सच बताती है कि उनके पास शक्तियां हैं। रक्षित की मां दृष्टि से माफी मांगती हैं और अपने पति की जान बचाने की रिक्वेस्ट करती हैं।

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दिव्या दृष्टि का साथ लेने से इंकार कर देती है। दृष्टि दिव्या को समझाने की कोशिश करती है कि उन्हें काल विजय रत्न लाकर रक्षित के पिता की जान बचानी चाहिए। हालांकि दिव्या दृष्टि की बात सुनने के लिए तैयार नहीं होती है। इसके बाद दृष्टि खुद ही जाकर काल विजय रत्न लाने का फैसला करती है। जिसके बाद दिव्या अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर दृष्टि को घर से बाहर जाने से रोकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कैसे दृष्टि बचाएगी रक्षित के पिता की जान? दृष्टि का सच जाने के बाद छिपकली बनीं लावण्या क्या करेगी आगे?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)