हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने भरे मंच में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को किस कर लिया था जिसके बाद वह भारत में काफी विवादों में रहे थे। गेरे इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके अलावा रिचर्ड 30 सालों के बाद टेलीविजन जगत में वापसी करने जा रहे हैं। रिचर्ड गेरे मदरफादरसन शो से एक बार फिर से टीवी की पारी शुरू करने जा रहे हैं। बीबीसी डॉम के अनुसार, इस नए शो में अमेरिकी मीडिया शख्सियत का किरदार अदा करेंगे। जिसमें पीकी ब्लिंडर्स की कलाकार हेलम मैकक्रोरी भी हिस्सा होंगी।
साल 2007 में 15 अप्रैल को एड्स के प्रति जागरूक अभियान के दौरान गेरे ने शिल्पा शेट्टी को सार्वजनिक तौर पर किस कर लिया था। इसके बाद गेरे को भारत में काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। विरोध के कारण गेरे को शिल्पा से माफी मांगनी पड़ी थी, उनके खिलाफ कोर्ट में केस किया गया था। रिचर्ड अपने से 21 साल छोटी सुपरमॉडल गर्लफ्रेंड के साथ अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुके हैं। गेरे को गर्लफ्रेंड पदमा लक्ष्मी के साथ साल 2014 में एक रेस्टोरेंट में देखा गया था। लक्ष्मी ने राइटर सलमान रश्दी से शादी की थी, हालांकि साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया था।
बता दें कि हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने बीते महीने अपनी 35 साल की गर्लफ्रेंड एलेजेंड्रा सिल्वा से शादी कर ली है। सिल्वा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मैं सच में एक फेयरीटेल के जैसा महसूस कर रही हूं। बिना किसी के भ्रम, मैं महसूस कर रही हूं कि मैं दुनिया की सबसे लकी महिला हूं। बता दें कि रिचर्ड और सिल्वा एक दूसरे को साल 2014 से डेट कर रहे थे और दोनों की मुलाकात गेरे के फैमिली होटल में हुई थी। गेरे अपने नए शो के बारे में बात करते हुए कहा कि वह टॉम रॉब स्मिथ द्वारा लिखित सीरीज में टेलीविजन पर एक बार फिर से वापसी करने से काफी खुश हैं। ‘मदरफादरसन’ एक व्यवसायी पिता मैक्स (गेरे), उनकी पूर्व पत्नी (हेलन) और उनके बेटे कैडेन (हावल) की कहानी है।