फिफ्टी शेड्स डार्कर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर पिछली फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे से भी ज्यादा सेंशुअस लग रहा है। एना (डेकौटा जॉनसन) और क्रिश्चियन (जेमी डॉरनैन) के रोमांस के साथ शुरू हुई फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे से अलग इस फिल्म में तीन का तड़का नजर आने वाला है।

यह एक ऐसी फिल्म का सीक्वल है जिसे सेंसर बोर्ड ने भारत में बैन कर दिया था। फिल्म की कहानी वर्ल्ड फेमस बेस्टसेलिंग ‘फिफ्टी शेड्स’ सीरीज पर आधारित है। फिल्म जेम्स फोले डायरेक्शन में बनी है। ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ की तरह ही इस फिल्म में भी दर्शकों को खूब बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे।

डकोटा और जैमी की केमेस्ट्री फैंस को अपनी ओर खींच सकती है। बता दें कि ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन की थी। यह फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है।