मल्टीस्टारर फिल्म गोलमाल अगेन शनिवार तक 153 करोड़ 94 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है और आंकड़े देख कर तो यही लगता है कि यह तूफान अभी थमने के मूड में बिलकुल नहीं है। अजय देवगन, करीना कपूर, अरशद वारसी, तुशार कपूर, परिणीति चोपड़ा और तब्बू जैसे सितारों से सजी रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन भी फिल्म का बिजनेस 10 करोड़ 61 लाख रुपए रहा है। दिवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं। एक अजय देवगन की गोलमाल और दूसरी आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार। आमिर की फिल्म दर्शकों को पसंद आने के बावजूद भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई और गोलमाल अगेन का सुरूर लोगों के सरों से उतर नहीं रहा है।
चलिए अब आपको बताते हैं आंकड़े। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को 30 करोड़ 14 लाख रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की थी और शनिवार को इसने 28 करोड़ 37 लाख रुपए कमाए। रविवार को इसकी कुल कमाई 29 करोड़ 9 लाख रुपए रही और सोमवार को इसने कमाए 16 करोड़ 4 लाख रुपए।
#GolmaalAgain is SUPER-STRONG… Continues to dominate… [Week 2] Fri 7.25 cr, Sat 10.61 cr, Sun 13.58 cr. Total: ₹ 167.52 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2017
सोमवार और मंगलवार क्योंकि वर्किंग डे होते हैं तो उम्मीद ये थी कि फिल्म का बिजनेस नीचे आएगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और इसने सोमवार को 16 करोड़ की कमाई के बाद मंगलवार को 13 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए। बुधवार और गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन क्रमशः 10 करोड़ 5 लाख और 9 करोड़ 13 लाख रुपए रहा।
#GolmaalAgain…
Week 1: ₹ 136.08 cr
Weekend 2: ₹ 31.44 cr
Total: ₹ 167.52 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2017
जहां तक बात दूसरे हफ्ते की शुरुआत की है तो बता दें कि शुक्रवार को फिल्म ने 7 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए और शनिवार को 10 करोड़ 61 लाख रुपए। अब जब रविवार के आंकड़े सामने आएंगे तो लगता है कि फिल्म का बिजनेस इससे ऊपर ही जाने वाला है। तो देखना यह होगा फिल्म का बिजनेस और कितना ऊपर जाने वाला है।
