29 July 2019, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस वक्त बेहद नाजुक मोड़ पर आ चुका है। शो में नायरा बहुत हर्ट हो चुकी है। कार्तिक से इतने साल दूर रहने के बाद भी उसके दिल में कार्तिक के लिए प्यार कम नहीं हुआ है। तो वहीं कार्तिक की हालत भी नायरा की तरह ही है। वह हर दम उसे याद करता रहता है। लेकिन जब से नायरा को कार्तिक और वेदिका की शादी के बारे में पता चला है उसके दिल को बहुत चोट आई है।

नायरा को लगता है कि कार्तिक अपनी मर्जी से ये शादी कर रहा है। ऐसे में नायरा कहती है कि ‘अगर उसे शादी करनी है तो करे, कब तक अकेले जिंदगी बिताएगा। ये उसकी लाइफ है, उसके डिसीजन हैं।’ नायरा का दिल उस वक्त छलनी हो जाता है जब वह वेदिका को कार्तिक की बाहों में देखती है। दरअसल, नायरा के मन में कहीं न कहीं एक पॉजिटिविटी बनी है कि कार्तिक उसी का है। लेकिन जब वह अस्पताल में वेदिका को कार्तिक की बाहों में देखेगी तो वह बहुत हर्ट हो जाएगी।

शो में वेदिका और कार्तिक जब अस्पताल में डॉक्टर को शादी का कार्ड देने आते हैं तो अचानक वेदिका गिरते गिरते बचती है। इस बीच कार्तिक उसे सहारा देता है और बाहोंमें भरकर गिरने से बचा लेता है। तभी ये सीन नायरा देख लेती है। नायरा यह सब देख कर रोनेलगती है। उसे विश्वास होने लगता है कि कार्तिक अब उसका नहीं रहा। ज्ञात हो, इससे पहले कई बार नायरा को कार्तिक ने ऐसे ही बाहों में भरते हुए बचाया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)