साल 2014 की ग्रैंड शादी का समापन हो ही गया। जी हां बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी जो काफी ग्रैंड तरीके से हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हिंदु रीति-रिवाज से हुई।

 

इस ग्रैंड शादी में खान परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के कई जाने-मानें अभिनेता, VIPs और VVIPS सभी मौजूद थे।

जहां एक ओर अर्पिता खान लाल रंग के शादी के जोड़े में बेहद सुंदर लग रहीं थी तो वहीं सलमान खान, सोहेल और अरबाज, पिता सलीम खान समेत सभी काले रंग की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे।

बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों की बात करें तो सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड आमिर खान, करण जौहर, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, सिंगर मीका सभी शादी को एंजॉय करते नज़र आए।