साल 2014 की ग्रैंड शादी का समापन हो ही गया। जी हां बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी जो काफी ग्रैंड तरीके से हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हिंदु रीति-रिवाज से हुई।

arpita1

 

इस ग्रैंड शादी में खान परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के कई जाने-मानें अभिनेता, VIPs और VVIPS सभी मौजूद थे।

arpita2

जहां एक ओर अर्पिता खान लाल रंग के शादी के जोड़े में बेहद सुंदर लग रहीं थी तो वहीं सलमान खान, सोहेल और अरबाज, पिता सलीम खान समेत सभी काले रंग की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे।

arpita3

बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों की बात करें तो सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड आमिर खान, करण जौहर, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, सिंगर मीका सभी शादी को एंजॉय करते नज़र आए।