साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुईं। लेकिन पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ज्यादातर फिल्मों को रिलीज के कुछ ही समय के बाद ऑनलाइन लीक भी कर दिया। लीक होने वाली फिल्मों की लिस्ट में कई सुपरस्टार्स की फिल्में जैसे रजनीकांत की 2.0 और काला, साउथ सुपरस्टार विजय की सरकार, राजकुमार हिरानी की संजू और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान शामिल हैं। फिल्में ऑनलाइन लीक होने का कारण फिल्मों की कमाई में असर देखने को मिला था।
तमिलरॉकर्स ने फिल्मों के एचडी प्रिंट लीक कर दिए थे। इसके अलावा फिल्म को फ्री में भी डाउनलोड करने का दावा किया था। वहीं लीक से परेशान होकर मेकर्स ने फैन्स से अपील की थी कि पाइरेटेड लिंक को रिपोर्ट कर फिल्में थियेटर में ही देखने के लिए जाएं। तमिलरॉकर्स से जुड़ी सबसे अहम बात यह है कि देश की अबतक सबसे महंगी फिल्म 2.0 को लीक करने की धमकी भी दी थी। फिल्म को लीक से बचाने के लिए मेकर्स ने एक टेक्निकल टीम की भी नियुक्ति की थी। टेक्निकल टीम के 10 लोग फिल्म को लीक से बचाने पर काम कर रहे थे हालांकि मेकर्स के लीक से बचाने के सारे उपाय उस वक्त धराशायी हो गए जब फिल्म को रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद तमिलरॉकर्स पर लीक कर दिया।
तमिलरॉकर्स बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा को भी लीक से काफी नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म उड़िया 14 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही तमिलरॉकर्स ने फिल्म को ऑनलाइन लीक करने की धमकी दी थी। उड़िया फिल्म के निर्माताओं ने कहा था कि इस फिल्म को ऑनलाइन लीक होने से बचाने के लिए मुकम्मल तैयारी की गई थी। मेकर्स यह भी कहा था कि अगर यह फिल्म लीक हो जाती है तो इसे ऑनलाइन डिलीट करने की भी तैयारी की गई है। फिलहाल तमाम प्रयासों के बावजूद भी मेकर्स तमिलरॉकर्स से फिल्म को लीक करने से बचा नहीं पा रहे हैं। फिल्म उड़िया को तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है।