2.0 Box Office Collection Day 9: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म दूसरे हफ्ते पर है ऐसे में फिल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। साउथ में फिल्म रजनीकांत अन्ना की वजह से जबरदस्त हिट साबित हुई है। वहीं नॉर्थ में रजनी के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की वजह से भी लोग सिनामाघरों में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म अब तककुल 139 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
कलेक्शन ब्रेक-अप की बात करें तो फिल्म 2.0 ने गुरुवार यानी अपने ओपनिंग डे पर 20.2 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 18 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म की कमाई हुई25 करोड़ रुपए। 2.0 ने रविवार को कमाए 34 करोड़ रुपए। सोमवार को रजनी का फिल्म की कमाई का आंकड़ा रहा 13.75 करोड़ रुपए। मंगलवार को फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपए की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने कमाए 9.50 करोड़ और गुरुवार को फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपए कमए। वहीं शुक्रवार को फिल्म 2.0 ने 5.85 करोड़ रुपए कमाए हैं। शनिवार को फिल्म ने 9.15 करोड़ रुपए कमाए। इस हिसाब से फिल्म 2.0 ने अब तक 150.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
#2Point0 picks up speed again… Growth on second Sat [vis-à-vis second Fri]: 56.41%… Should score on second Sun too… [Week 2] Fri 5.85 cr, Sat 9.15 cr. Total: ₹ 154.75 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2018
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ‘थलाइवा’ रजनीकांत की इस फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। साथ ही रजनीकांत और अक्षय की इस फिल्म की तारीफ करते हुए तरण ने ट्वीट में कहा, ‘फिल्म एक्सिलेंट है। अपने पहले हफ्ते के बाद अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म इसे होल्ड करके रखेगी।’
#2Point0 stayed strong, despite a new release [#Kedarnath] eating into the screens, shows and footfalls… Expected to show substantial growth on second Sat and Sun… Will cross ₹ 150 cr today… [Week 2] Fri 5.85 cr. Total: ₹ 145.60 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 8, 2018
#2Point0 has an EXCELLENT *extended* Week 1… Week 2 holds the key… Will give an idea of its *lifetime biz*… Thu 20.25 cr, Fri 18 cr, Sat 25 cr, Sun 34 cr, Mon 13.75 cr, Tue 11.50 cr, Wed 9.50 cr, Thu 7.75 cr. Total: ₹ 139.75 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2018
