2.0 Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले ही वीक में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। फिल्म में हिंदी डब की गई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दूसरी फिल्म बन गई है। जबकि कमाई के मामले में पहले नंबर पर बाहुबली (पहला पार्ट) की विराजमान है। इसके अलावा 2.0 रजनीकांत की हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने का भी रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं फिल्म रिलीज के आठवें दिन अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
हिंदी भाषा में 2.0 की कमाई की बात करें तो फिल्म ने गुरुवार को 20 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म की कमाई 34 करोड़ रुपए हुई। सोमवार को फिल्म ने 13 करोड़ 75 लाख रुपए की। मंगलवार को फिल्म ने 11 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने 9 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए। इस हिसाब से हिंदी भाषा में 2.0 की कमाई 132 करोड़ रुपए हो गई है। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 392 करोड़ रुपए का हो गया है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 128 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कुल बिजनेस 520 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
Gross: #India – ₹ 392 करोड़ Overseas – ₹ 128 करोड़ Total – ₹ 520 करोड़
Highlights
फिल्म देखने के बाद फैन्स का मानना है कि ये फिल्म रजनीकांत की बेस्ट फिल्म है।
द
सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म 2.0 को दर्शक मिले। लोग परिवार समेत फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख्र कर रहे हैं। ज्यादा किड्स वीक डेज में फिल्म देख रहे हैं।
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने नेपाल में इतिहास रचा है। फिल्म ने 4 दिनों के भीतर 8 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। यदि फिल्म ने 20 करोड़ रुपए की नेपाल के बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली तो यह अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। यहां तक कि कोई भी हॉलीवुड फिल्म इतना कलेक्शन नहीं कर सकी है।
इस हफ्ते यानी 7 दिसंबर को रिलीज हुई सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' के आने से 2.0 की कमाई में ज्यादा कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिल रहा। 2.0 के दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। तरण आदर्श ने केदारनाथ को अपने वन वर्ड रिव्यू में इस फिल्म को डल बताया है। वहीं तरण ने बुधवार के आंकड़े जारी कर बताया था कि 2.0 ने कितनी कमाई की है-
अक्षय कुमार की 2.0 नॉर्थ इंडिया में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई जारी है। फिल्म ने 5वें दिन में केवल हिंदी भाषा में ही 111 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
एक फैन ने 2.0 को देखने के बाद ट्वीट में लिखा- मैंने कल 2.0 को देखा, 3 डी में शानदार है। कुछ सीन फिल्म के हॉलीवुड फिल्मों की तरह हैं। 2.0 के आखिरी 30 मिनट शानदार हैं।
फिल्म 'केदारनाथ' के आने के बाद भी 2.0 का क्रेज लोगों के बीच कायम है। फिल्म देखने के लिए दर्शक परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म के शोज ज्यादातर हाउसफुल जा रहे हैं। हालांकि 3 डी शोज की तुलना में 2 डी शोज को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है।
अब जब दर्शकों के बीच रजनीकांत की फिल्म रोबोट और 2.0 बेहद पसंद की गई। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि मेकर्स अब फिल्म के अलगे पार्ट को भी लाने पर विचार कर रहे हैं। फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए लोग फिल्म के सीक्वल की मांग कर रहे हैं।
फिल्म देखने पहुंच रहे दर्शकों को 2.0 बेहद पसंद आई है। फिल्म देखने के बाद कई दर्शक इस फिल्म पर सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा भी करते नजर आए। 2.0 में दिए गए संदेश को लोग गंभीरता से ले रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट में लिखा- यदि आप सच में फिल्म को समझे हैं तो आपको एहसास होगा कि पक्षीरक्षण ही रियल हीरो है।
रजनीकांत की फिल्म 2.0 को चाइना के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जा रहा है। आमिर खान की दंगल को चीन में 9 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने करीब 1400 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि 2.0 को 56 हजार स्क्रीन्स (47000 3डी , 9000 2डी) पर रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि फिल्म कितनी कमाई कर सकती है।
चेन्नई शहर में रिलीज के पहले दिन ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने भी जगह बनाई है।
फिल्म 2.0 में अभिनेत्री एमी जैक्सन ने भी अहम रोल अदा किया है। एमी फिल्म में रोबोट बनी हुई हैं। अब एमी ने अपनी नई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिनको फैन्स सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं
चाइना में अगले साल मई के महीने में रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म 2.0
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 चाइना में करीब 47,000+ स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। फिल्म 3D स्क्रीन्स पर ही दिखाई जाएगी।
रजनीकांत की फिल्म भारत में हिट होने के बाद अब चाइना में भी धमाल मचाने पहुंच रही है। जी हां, रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म चाइना में भी रिलीज होने जा रही है।
2.0 के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें जानकारी दी गई है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। इसी के साथ ही फिल्म इस साल की बड़ी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट बन गई है।-
रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 अब तक लगभग 520 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म में रजनीकांत साइंटेस्ट और चिट्टी (रोबोट) के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं रजनीकांत की फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय पक्षी राजन की भूमिका में हैं। अक्षय ने इस फिल्म से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया है। रजनी और अक्षय के अलावा फिल्म में एमी जैक्सन भी हैं जो कि रोबोट की भूमिका में ही हैं। एनटरटेनमेंट का फुल पैकेज है रजनीकांत की फिल्म।
29 नवंबर को रिलीज हुई रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। थिएटर्स पर फिल्म अब भी अपनी कमाई के जरिए कमाल करते दिखा रही है। ऐसे में इस हफ्ते साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म के सामने फिल्म 'केदारनाथ' आ खड़ी हुई है। जी हां, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है। ऐसे में सवाल है कि क्या इस फिल्म के आने से रजनीकांत की फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा।