2.0 Box Office Collection Day 7: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए पहले वीक में ही एक नया कीर्तिमान रच दिया है। फिल्म ने रिलीज के छह दिनों के भीतर ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म में रजनी के अलावा अक्षय कुमार का विलेन का रोल दर्शकों को भा रहा है। यही कारण है कि फिल्म तेजी से कमाई के आंकड़े बढ़ा रही है। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बना रही है। फिल्म वीकेंड के अलावा वीकडेज में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो रही है। 2.0 का क्रेज लोगों के बीच कायम होने के कारण लोग परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म के शोज ज्यादातर हाउसफुल जा रहे हैं। हालांकि 3 डी शोज की तुलना में 2 डी शोज को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। फिल्म रिलीज के छठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है। फिल्म ने वीकडेज में भी शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर हिंदी भाषा में 20 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपए कमाए, शनिवार को 25 करोड़ और रविवार को 34 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को फिल्म ने 13 करोड़ 75 लाख रुपए और मंगलवार को 11 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने 9 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 132 करोड़ रुपए हो गया है।

Live Blog

Highlights

    14:56 (IST)06 Dec 2018
    एमी की नई तस्वीरें

    फिल्म 2.0 में अभिनेत्री एमी जैक्सन ने भी अहम रोल अदा किया है। एमी फिल्म में रोबोट बनी हुई हैं। अब एमी ने अपनी नई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिनको फैन्स सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

    13:56 (IST)06 Dec 2018
    टॉप 10 में जगह

    चेन्नई शहर में रिलीज के पहले दिन ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में रजनीकांत की फिल्म 2.0 को भी जगह मिली है।

    13:20 (IST)06 Dec 2018
    फिल्म का संदेश

    2.0 में दिए गए संदेश को लोग गंभीरता से ले रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट में लिखा- यदि आप सच में फिल्म को समझे हैं तो आपको एहसास होगा कि पक्षीरक्षण ही रियल हीरो है।

    12:32 (IST)06 Dec 2018
    फिल्म का सीक्वल

    फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए लोग फिल्म के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। खबरों की मानें तो अब फिल्म के अगले पार्ट पर मेकर्स भी विचार कर रहे हैं।

    11:57 (IST)06 Dec 2018
    चाइना में बना सकती है रिकॉर्ड!

    रजनीकांत की फिल्म 2.0 को चाइना के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जा रहा है। आमिर खान की दंगल को चीन में 9 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने करीब 1400 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि 2.0 को 56 हजार स्क्रीन्स (47000 3डी , 9000 2डी) पर रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि फिल्म कितनी कमाई कर सकती है।

    11:13 (IST)06 Dec 2018
    68 साल की उम्र में रजनी ने बनाया रिकॉर्ड

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने रिलीज के छह के भीतर ही 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में फैन्स ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- 2.0 मेगा ब्लॉकबस्टर है। 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली और अभी जारी है। भारत में कोई भी ऐसा स्टार है जिसने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। वो भी 68 साल की उम्र में?

    10:37 (IST)06 Dec 2018
    500 करोड़ के लिए नया पोस्टर

    फिल्म 2.0 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के 500 करोड़ के क्लब में एंट्री को लेकर मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है।

    10:07 (IST)06 Dec 2018
    जलवा जारी

    अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 को  रिलीज के 6 दिन के बाद भी सिनेमाघरों में ज्यादा से ज्यादा शोज मिल रहे हैं। 2.0 की रिलीज के बाद सिनेमाघरों में लगी हुई फिल्मों को ज्यादा दर्शक नहीं मिल रहे हैं।

    09:55 (IST)06 Dec 2018
    500 करोड़ की कमाई

    ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के एक ट्वीट के मुताबिक, अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने पहले सप्ताह में 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही अपना बजट का आंकड़ा भी छू लेगी।

    09:17 (IST)06 Dec 2018
    फिल्म का क्रेज

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का क्रेज लोगों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लोग फिल्म को देखने के बाद अपने फेवरेट सीन को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।