2.0 Box Office Collection Day 2 Updates: सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज होकर दर्शकों का बेशुमार प्यार बटोर रही है। देशभर में बड़ी तादाद में दर्शक फिल्म देखने थियेटर में पहुंच रहे हैं। रजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं। फिल्म ने दूसरे दिन 45 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। इस फिल्म ने अब तक कुल 109 करोड़ रुपये की कमाई की है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में फिल्म ने 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। रजनीकांत के स्टारडम ने फिल्म को पहले दिन किक-स्टार्ट दिया, उसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली।
हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले दिन 20.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म में 21.5 करोड़ की कमाई की। सभी आंकड़े मिला दें तो पहले दिन का कलेक्शन आसानी से 100 करोड़ पार कर सकता है। रजनीकांत के अनुसार यह फिल्म लगभग 600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम खर्च पर बनी है। यह फिल्म शंकर की 2010 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल है। 2.0 में एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में दर्शक रजनीकांत को वैज्ञानिक वसीगरन, रोबोट चिट्टी और चिट्टी के ‘2.0’ संस्करण में देखेंगे। अंत में चिट्टी का एक विशालकाय रूप भी देखने को मिलेगा।


महत्वाकांक्षी फिल्म '2.0' में 510 करोड़ का निवेश किया गया है। ऐसे में फिल्म की कमाई भी उसी के तर्ज पर होगी तभी लागत की वसूली की जा सकेगी। बता दें कि जी नेटवर्क ने 110 करोड़ रुपये में सेटेलाइट टीवी का अधिकार खरीदा है। वहीं, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म को हिन्दी में वितरित करने का अधिकार 80 करोड़ रुपये में खरीदा है। बाकी की कमाई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही होना है।
रजनीकांत स्टारर फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में करोड़ों रुपये की कमाई की है। साइंस फिक्शन फिल्म को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, '2.0' ने महज दो दिनों में ही इन दोनों राज्यों में 18.57 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
एस. शंकर की फिल्म '2.0' न देश के अलावा विदेश में भी दर्शकों को भा रही है। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने अमेरिका में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है।
रजीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म '2.0' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। दो दिनों में फिल्म ने अब तक 109 करोड़ की कमाई कर डाली है। वीकएंड में अभी संडे का दिन भी बाकी है। ऐसे में इस आंकड़े के और बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म ने पहले दिन 64 तो दूसरे दिन 45 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत '2.0' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वीकएंड होने के कारण बड़ी तादाद में दर्शक थियेटर में फिल्म को देखने आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म निर्माताओं को बंपर कमाई की भी उम्मीद है।
फिल्म डायरेक्टर रजनीकांत ने कहा, "हमने बहुत गर्मी में शूटिंग की। रजनी सर को 12 किलोग्राम का रोबोटिक सूट पहनना होता था। उनकी प्रतिबद्धता देखकर हम सब हतप्रभ थे।" '2.0' में ए.आर. रहमान ने संगीत दिया है।
'2.0' के अब तक के प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि दर्शकों के बीच रजनीकांत का जादू अभी भी बरकरार है। रजनीकांत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शक सिनेमाहॉल में आ रहे हैं। इससे फिल्म जबर्दस्त कमाई कर रही है। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम किरदार में हैं।
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह हाल तब है जब फिल्म को वीकडेज में रिलीज किया गया। दक्षिण के सुपरस्टार की फिल्म ने सिर्फ चेन्नई में ही करोड़ों की कमाई कर डाली। आने वाले समय में यह कमाई और बढ़ सकती है।
अक्षय कुमार की यह पहली तमिल फिल्म है। यही नहीं, वह सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी पहली बार काम कर रहे हैं। इसमें उन्होंने मुख्य खलनायक रिचर्ड नाम के विलक्षण वैज्ञानिक का किरदार निभाया है। 2.0 के लिए फेसबुक पर फिल्म का स्पेशल फिल्टर लांच किया। फिल्टर में किसी को भी अक्षय का फिल्म में क्रोधित अवतार दिख सकता है।
शंकर ने रजनीकांत की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा था, "जब हम सब फिल्म का अंतिम दृश्य शूट करने के लिए दिल्ली में एक स्टेडियम में थे तब रजनी सर बीमार पड़ गए। अंत के दृश्य के लिए छह महीनों से तैयारी चल रही थी और इस दृश्य की शूटिंग 40 दिन की बताई जा रही थी। खराब स्वास्थ्य के बावजूद रजनी सर ने शूट आगे बढ़ाने के लिए जोर दिया।"
रजनीकांत के अनुसार, निर्माताओं ने शंकर जैसी पूर्णता लाने के लिए फिल्म पर अंधाधुंध खर्च किया है। उन्होंने कहा, "यह रजनीकांत की फिल्म नहीं है। यह पैसा एक आदमी शंकर का खर्च हुआ है जो अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी असफल नहीं हुआ। यह उनका नजरिया है और उनका सहयोग करने के लिए मैं लाइका (प्रोडक्शन कंपनी) की प्रशंसा करता हूं।"
अक्षय कुमार ने कहा, "मैं पहले ही धैर्यवान हूं, लेकिन अब मैं और ज्यादा धीरज वाला हो गया हूं।" अक्षय को मेकअप हटाने की प्रक्रिया में भी डेढ़ घंटा लग जाता था। वह इसे काफी दर्दनाक मानते थे। यहां तक कि शूटिंग के दौरान वह केवल लिक्विड डाइट पर थे।
'2.0' में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार का कहना है कि फिल्म के किरदार के लिए प्रोस्थेटिक्स (कृत्रिम मेकअप) प्रक्रिया से गुजरना उनके धैर्य और शांति की परीक्षा थी। अक्षय ने कहा, "प्रोस्थेटिक्स प्रक्रिया मेरे लिए सचमुच कठिन थी। इसमें मुझे लगभग तीन-साढ़े तीन घंटे लग जाते थे। इस दौरान मुझे बिना कुछ किए चुपचाप बैठना होता था। तीन लोग मेरा मेकअप कर रहे होते हैं और मुझे धैर्य रखना होता था, जो मुश्किल था। मैं कहना चाहूंगा कि प्रोस्थेटिक्स की प्रक्रिया ने मुझे शांत और धैर्यवान बनाया है।"
अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को 2D की जगह दर्शक इस फिल्म को 3D इफेक्ट में ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं।
अक्षय कुमार और रजनीकांत की इस फिल्म ने यूएसए में भी अपना पैर जमा लिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 349,000 $ की कमाई की थी। वहीं जानिए दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की...
पहले दो दिन में तेलुगू में फिल्म ने 29 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
चेन्नई में रजनीकांत की फिल्म ने दूसरे दिन 2.13 करोड़ रुपए की कमाई की है।
साउथ में फिल्म 2.0 अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट कौशिक एलएम के मुताबिक कर्नाटक में फिल्म ने दूसरे दिन में 12 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
रजनीकांत के फैन्स अपने फेवरेट स्टार के शुभचिंतक भी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी खुशी जाहिर करने के साथ-साथ फिल्म को सिर्फ थिएटर्स पर देखने को लेकर ही बात करते नजर आए। बता दें, खबर आई थी कि रजनीकांत की फिल्म 2.0 को लीक कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Tmilrockers नाम की एक पाइरेसी वेबसाइट ने यह काम किया।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म 2.0 को जबरदस्त रेटिंग्स दिए हैं...
एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 35 स्क्रीन पर 59 लाख रुपये, न्यूजीलैंड में 18 स्क्रीन पर 11.11 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं अमेरिका में फिल्म ने 258 स्क्रीन पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया था कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे ओवरसीज मार्केट में पहले दिन जोरदार कमाई की है।
ऐसे में अब रजनी फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर रजनीकांत के फैन्स का कहना है कि बाहुबली- 2 को भूल जाइए क्योंकि 2.0 एक नया कीर्तिमान रचने वाली है। लोग फिल्म 2.0 को बाहुबली-2 से अच्छा बता रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने 2.0 के पहले दिन के कमाई के आंकड़ों को साझा किया है। सुमित के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन 61 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। जबकि बाहुबली-2 ने 121 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से 2.0 ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
2.0 के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट सामने आया जिसमें बताया गया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स एक के बाद एक कर तोड़ रही है।
पॉपुलैरिटी को देखते हुए माना जा रहा था कि रजनीकांत की फिल्म 2.0 जबरदस्त कमाई करने जा रही है। फिल्म रिलीज से पहले ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि फिल्म रिलीज वाले दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। जबकि ट्रेलर ने रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही 25 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए थे। ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा, इस साल की सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे पर रिलीज होने वाली फिल्म है। ऐसे में रजनीकांत की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं कि फिल्म आनेवाले दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करेगी।
फिल्म रिलीज के बाद रजनी और अक्षय के फैन्स 2.0 देखने पहुंच रहे हैं। थिएटर्स में दर्शकों की एक्साइटमेंट देखी जा सकती है। इधर, अक्षय कुमार के फैन्स 2.0 में उनका लुक और एक्टिंग देखकर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। अक्षय कुमार भी अपने फैन्स की ओर से मिल रहे प्यार को देखकर गदगद हैं और सोशल मीडिया पर धन्यवाद कहा है।