2.0 Box Office Collection Day 18: रजनीकांत स्टारर 2.0 का हिंदी वर्जन रिलीज के 18 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजूबती के साथ टिकी हुई है। फिल्म ने हिंदी भाषा में अबतक कुल 177 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई कर ली है। शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 देश की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है ऐसे में फिल्म को अपने बजट कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।
फिल्म में रजनीकांत ने डबल रोल अदा किया है। पहला रोल रोबोट चिट्टी का है और दूसरा रोल साइंटिस्ट का है। फिल्म 2.0 के भारी-भरकम बजट के पीछे का कारण विजुअल इफेक्ट्स बताए जा रहे हैं। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फिल्म भारत के अलावा वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन कर पाने में सफल हो रही है। फिल्म ने हाल ही में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है।
वहीं दूसरी ओर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने वर्ल्डवाइड 560 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिलहाल मेकर्स को अब 2.0 के चाइना में रिलीज होने का इंतजार है। इसके पहले चाइना के बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की ‘दंगल’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ भी रिलीज हुई थीं। ‘2.0’ चीन में 10,000 थियेटर्स में 56,000 स्क्रीन्स पर मई 2019 में रिलीज़ होने जा रही है। माना जा रहा है कि इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने से फिल्म की कमाई में गजब का उछाल आ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2.0 का सभी (हिंदी, तमिल और तेलुगु) भाषाओं में कुल कलेक्शन 397.25 करोड़ रुपए हो गया है। ऑल इंडिया कलेक्शन के मुताबिक, 2.0 साल 2018 की सबसे बड़ी फ़िल्म बन चुकी है। 2.0 ने रणबीर कपूर की ‘संजू’ (341 करोड़ भारत में) और रणवीर सिंह की पद्मावत (300.26 करोड़ भारत में) को पछाड़ दिया है।