2.0 Box Office Collection Day 13:  रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 ने दर्शकों का खूब दिल जीता है। इसी के साथ ही फिल्म 150 का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म 2.0 ने अब तक टोटस 160 से ज्यादा करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म 2.0 ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को हिंदी भाषा में 5 करोड़ 85 लाख रुपए, शनिवार को 9 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की और रविवार को 12 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म का भारत में कुल हिंदी कलेक्शन लगभग 166 करोड़ रुपए हो गया है। माना जा रहा है कि फिल्म सोमवार को भी रफ्तार कायम रखेगी और फिल्म का कलेक्शन 175 करोड़ को पार कर सकता है।

इस फिल्म के अलावा थिएटर्स पर सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ भी दर्शकों को काफी पसंद आई है। माना जा रहा था कि इस फिल्म के आने से 2.0 के बिजनेस में फर्क पड़ेगा। लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ रिलीज़ होने के बावजूद 2.0 अपनी जबरदस्त रफ्तार बनाए हुए है। 2.0 ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा दिखाया है बल्कि दुनिया के कई देशो में भी कमाई के ये नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ट्रेड पंडित रमेश बाला के मुताबिक, अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ये तीसरी फिल्म है जिसने 5 मिलियन डॉलर यानी 35 करोड़ 62 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की है।

इससे पहले दीपिका, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ और रणबीर कपूर की संजू ही ऐसा कमाल कर पाई है।’ बताते चलें, रजनीकांत की ‘2.0 ने दुनिया भर में 600 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म 2.0 ‘पद्मावत’ को इस रेस में पछाड़ चुकी है। पद्मावत का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 560 करोड़ रुपए था। भारत में जबरदस्त कमाई करने के बाद अब ‘2.0’ चीन में भी रिकॉर्ड कायम करने जा रही है। ‘2.0’ 10,000 थियेटर्स में 56,000 स्क्रीन्स पर मई 2019 में रिलीज़ होने जा रही है।

2.0, 2.0 box office collection, 2.0 collection, 2.0 box office, box office collection, 2.0 movie, robot 2.0 box office, robot 2.0 box office collection, robot 2.0 box office collection, robot 2.0 movie, akshay kumar, rajnikanth, akshay kumar 2.0, rajnikanth 2.0, 2.0 full movie download, robot 2.0 full movie download online, robot movie download, robot 2.0 full movie download online
2.0 का जलवा जारी।
virat kohli anushka sharma, virushka, virat kohli anniversary, anushka sharma anniversary, virushka marriage anniversary, cricket news, sports news"
पीके, जब तक जान और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की अभिनेत्री ने वीडियो के साथ लिखा, “यह स्वर्ग है, जब आपको समय बीतने का अहसास नहीं होता.. यह स्वर्ग है, जब आप एक अच्छे आदमी से शादी करते हैं।”