2.0 Box Office Collection Day 1: देश की सबसे महंगी फिल्म 2.0 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 साल 2010 में रिलीज हुई रोबोट का सीक्वल है। शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 में रजनी और अक्षय के अलावा सुधांशु पांडे, एमी जैक्सन और अदिल हुसैन भी लीड भूमिका में हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच 2.0 का क्रेज बढ़ गया था। ट्रेड पंडित ने ऐसे कयास लगाए थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर हिंदी भाषा में 20-25 करोड़ रुपए और तेलुगू और तमिल में 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। हालांकि पहले  दिन की कमाई के आंकड़े सामने में थोड़ा इंतजार है।

 

 

Live Blog

Highlights

    16:46 (IST)30 Nov 2018
    फैन्स में खुशी की लहर

    रजनीकांत के फैन्स इस बात से खुश हैं कि फिल्म 2.0 ने विजय की फिल्म सरकार से ज्यादा कमाई की है। रजनी के फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

    15:56 (IST)30 Nov 2018
    वीकेंड पर टिकी निगाहें

    फिल्म के पहले दिन के जबरदस्त कलेक्शन को देखने के बाद अब फैन्स की निगाहें वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है।

    14:41 (IST)30 Nov 2018
    कमाई के आंकड़ें

    एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 35 स्क्रीन पर 59 लाख रुपये, न्यूजीलैंड में 18 स्क्रीन पर 11.11 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं अमेरिका में फिल्म ने 258 स्क्रीन पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की है।

    14:29 (IST)30 Nov 2018
    विदेश में भी मचाई धूम

    ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे ओवरसीज मार्केट में पहले दिन जोरदार कमाई की है।

    13:56 (IST)30 Nov 2018
    लोग बोले- भूल जाओ बाहुबली-2

    ट्विटर पर रजनीकांत के फैन्स का कहना है कि बाहुबली- 2 को भूल जाइए क्योंकि 2.0 एक नया कीर्तिमान रचने वाली है। लोग फिल्म 2.0 को बाहुबली-2 से अच्छा बता रहे हैं।

    13:32 (IST)30 Nov 2018
    विजय के फैन्स हो रहे ट्रोल!

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के पहले दिन के कलेक्शन ने साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार को मात दे दी है। थलाइवा के फैन्स इस बात से बेहद खुश हैं और विजय के फैन्स को ट्रोल कर रहे हैं।

    12:58 (IST)30 Nov 2018
    टिकट शोल्ड ऑउट

    फिल्म 2.0 को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है। जहां चेन्नई में फिल्म 2.0 के 2 डी शोज में सीटें खाली हैं तो वहीं 3 डी के सभी शोज हाउसफुल हैं।

    12:23 (IST)30 Nov 2018
    गदगद हुए अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार के फैन्स 2.0 में उनका लुक और एक्टिंग देखकर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। अक्षय कुमार भी अपने फैन्स की ओर से मिल रहे प्यार को देखकर गदगद हैं और सोशल मीडिया पर धन्यवाद कहा है।

    11:59 (IST)30 Nov 2018
    दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 2.0

    ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने 2.0 के पहले दिन के कमाई के आंकड़ों को साझा किया है। सुमित के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन 61 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। जबकि बाहुबली-2 ने 121 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से 2.0 ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।

    11:38 (IST)30 Nov 2018
    फैल रही अफवाहें

    फिल्म 2.0 के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर रजनी के फैन्स के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि जितनी जल्दी हो सके फिल्म के पहले दिन का चेन्नई में कलेक्शन बताएं क्योंकि कुछ अफवाहें फैल रही हैं।

    11:23 (IST)30 Nov 2018
    रजनी के भड़के फैन्स

    रजनीकांत के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा-  सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ 37 लाख रुपए की कमाई की थी। लोग विजय और रजनी सर की तुलना कर रहे हैं। लोग याद रखे कि रजनी सर 68 साल की उम्र में भी काम कर रहे हैं। फिल्म नॉन फेस्टिवल रिलीज है। कृपया विजय और रजनी सर की आपस में तुलना न करें।

    11:07 (IST)30 Nov 2018
    फैन्स दे रहे ट्विटर छोड़ने की धमकी

    रजनीकांत की फिल्म 2.0 का फैन्स के बीच काफी क्रेज है। रजनी के फैन्स कलेक्शन को लेकर ट्विटर छोड़ने की बात कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि फिल्म ने 220 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हिंदी में नहीं किया तो वह ट्विटर छोड़ देंगे।

    10:58 (IST)30 Nov 2018
    कलेक्शन जानने को बेकरार

    रजनीकांत के फैन्स ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श से फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताने की मांग कर रहे हैं। रजनी के फैन्स के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह है।

    10:27 (IST)30 Nov 2018
    चेन्नई में फिल्म की कमाई


    फिल्म 2.0 के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर लोग अपना-अपना अनुमान लगा रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है कि रजनी की फिल्म चेन्नई के बॉक्स ऑफिस पर विजय की फिल्म सरकार को पछाड़ सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म चेन्नई में पहले दिन 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकी है।

    10:11 (IST)30 Nov 2018
    मेकर्स ने की अपील

    फिल्म के लीक हो जाने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। फिल्म के मेकर्स लोगों से 2.0 का पाइरेटेड वर्जन न देखने के साथ ही पाइरेटेड लिंक को रिपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं।

    09:57 (IST)30 Nov 2018
    विजय वर्सेज रजनी

    फिल्म के पहले दिन के आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है। तो वहीं थलाइवा के फैन्स 2.0 की पहले दिन की कमाई को लेकर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और विजय की तुलना कर रहे हैं।

    09:44 (IST)30 Nov 2018
    फिल्म को मिली हैं सबसे ज्यादा स्क्रीन्स

    फिल्म का बजट करीब 543 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म को 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 2.0 पहली ऐसी फिल्म है जिसे इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

    09:20 (IST)30 Nov 2018
    रिलीज से पहले की कमाई

    फिल्म ने रिलीज से पहले ही बजट का आधा कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के डिजिटल सैटेलाइट भेजे जा चुके हैं जिनकी कीमत करीब 370 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

    08:57 (IST)30 Nov 2018
    पहले दिन की कमाई का अनुमान

    इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में जौहर ने कहा, 2.0 के ट्रेलर ने लोगों के बीच उत्साह जगा दिया था। लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दी है। मुझे लगता है कि फिल्म पहले दिन के बाद और अच्छा प्रदर्शन करेगी। साउथ में फिल्म की काफी चर्चा है क्योंकि साउथसुपर स्टार रजनीकांत लीड भूमिका में हैं।

    08:56 (IST)30 Nov 2018
    कमाई का अनुमान

    फिल्म रिलीज से पहले ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि फिल्म रिलीज वाले दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। जबकि ट्रेलर ने रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही 25 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए थे। ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा, इस साल की सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे पर रिलीज होने वाली फिल्म है।