2.0 Box Office Collection Day 1: देश की सबसे महंगी फिल्म 2.0 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 साल 2010 में रिलीज हुई रोबोट का सीक्वल है। शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 में रजनी और अक्षय के अलावा सुधांशु पांडे, एमी जैक्सन और अदिल हुसैन भी लीड भूमिका में हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच 2.0 का क्रेज बढ़ गया था। ट्रेड पंडित ने ऐसे कयास लगाए थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर हिंदी भाषा में 20-25 करोड़ रुपए और तेलुगू और तमिल में 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। हालांकि पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने में थोड़ा इंतजार है।
Highlights
रजनीकांत के फैन्स इस बात से खुश हैं कि फिल्म 2.0 ने विजय की फिल्म सरकार से ज्यादा कमाई की है। रजनी के फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
फिल्म के पहले दिन के जबरदस्त कलेक्शन को देखने के बाद अब फैन्स की निगाहें वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है।
एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 35 स्क्रीन पर 59 लाख रुपये, न्यूजीलैंड में 18 स्क्रीन पर 11.11 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं अमेरिका में फिल्म ने 258 स्क्रीन पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे ओवरसीज मार्केट में पहले दिन जोरदार कमाई की है।
ट्विटर पर रजनीकांत के फैन्स का कहना है कि बाहुबली- 2 को भूल जाइए क्योंकि 2.0 एक नया कीर्तिमान रचने वाली है। लोग फिल्म 2.0 को बाहुबली-2 से अच्छा बता रहे हैं।
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के पहले दिन के कलेक्शन ने साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार को मात दे दी है। थलाइवा के फैन्स इस बात से बेहद खुश हैं और विजय के फैन्स को ट्रोल कर रहे हैं।
फिल्म 2.0 को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है। जहां चेन्नई में फिल्म 2.0 के 2 डी शोज में सीटें खाली हैं तो वहीं 3 डी के सभी शोज हाउसफुल हैं।
अक्षय कुमार के फैन्स 2.0 में उनका लुक और एक्टिंग देखकर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। अक्षय कुमार भी अपने फैन्स की ओर से मिल रहे प्यार को देखकर गदगद हैं और सोशल मीडिया पर धन्यवाद कहा है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने 2.0 के पहले दिन के कमाई के आंकड़ों को साझा किया है। सुमित के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन 61 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। जबकि बाहुबली-2 ने 121 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से 2.0 ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
फिल्म 2.0 के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर रजनी के फैन्स के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि जितनी जल्दी हो सके फिल्म के पहले दिन का चेन्नई में कलेक्शन बताएं क्योंकि कुछ अफवाहें फैल रही हैं।
रजनीकांत के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा- सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार ने ओपनिंग डे पर 2 करोड़ 37 लाख रुपए की कमाई की थी। लोग विजय और रजनी सर की तुलना कर रहे हैं। लोग याद रखे कि रजनी सर 68 साल की उम्र में भी काम कर रहे हैं। फिल्म नॉन फेस्टिवल रिलीज है। कृपया विजय और रजनी सर की आपस में तुलना न करें।
रजनीकांत की फिल्म 2.0 का फैन्स के बीच काफी क्रेज है। रजनी के फैन्स कलेक्शन को लेकर ट्विटर छोड़ने की बात कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि फिल्म ने 220 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हिंदी में नहीं किया तो वह ट्विटर छोड़ देंगे।
रजनीकांत के फैन्स ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श से फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताने की मांग कर रहे हैं। रजनी के फैन्स के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह है।
फिल्म 2.0 के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर लोग अपना-अपना अनुमान लगा रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है कि रजनी की फिल्म चेन्नई के बॉक्स ऑफिस पर विजय की फिल्म सरकार को पछाड़ सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म चेन्नई में पहले दिन 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकी है।
फिल्म के लीक हो जाने से मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। फिल्म के मेकर्स लोगों से 2.0 का पाइरेटेड वर्जन न देखने के साथ ही पाइरेटेड लिंक को रिपोर्ट करने की अपील कर रहे हैं।
फिल्म के पहले दिन के आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है। तो वहीं थलाइवा के फैन्स 2.0 की पहले दिन की कमाई को लेकर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और विजय की तुलना कर रहे हैं।
फिल्म का बजट करीब 543 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म को 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 2.0 पहली ऐसी फिल्म है जिसे इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
फिल्म ने रिलीज से पहले ही बजट का आधा कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के डिजिटल सैटेलाइट भेजे जा चुके हैं जिनकी कीमत करीब 370 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में जौहर ने कहा, 2.0 के ट्रेलर ने लोगों के बीच उत्साह जगा दिया था। लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दी है। मुझे लगता है कि फिल्म पहले दिन के बाद और अच्छा प्रदर्शन करेगी। साउथ में फिल्म की काफी चर्चा है क्योंकि साउथसुपर स्टार रजनीकांत लीड भूमिका में हैं।
फिल्म रिलीज से पहले ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि फिल्म रिलीज वाले दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। जबकि ट्रेलर ने रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही 25 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए थे। ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा, इस साल की सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे पर रिलीज होने वाली फिल्म है।