12 August, Kundali Bhagya Upcoming Twist: शो कुंडला भाग्य में करण प्रीता को धोखा देता नजर आने वाला है। आज के एपिसोड में शादी संपन्न होने के बाद प्रीता को बड़ा झटका लगेगा। करण ने प्रीता से जबरन शादी कर ली है। इस बारे में प्रीता नहीं जानती। धोखे से हुई शादी से प्रीता आगे खुश नजर नहीं आएगी। लेकिन करण भी कुछ कम नहीं होगा वह भी एकदम से अपना रूप दिखाना शुरू करेगा। करण ने अब प्रीता से शादी ही इसलिए की है ताकि वह उससे बदला ले सके। करण का कहना है कि प्रीता ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है।
प्रीता मन ही मन करण से प्यार करती है, लेकिन अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के चलते वह कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती थी। लेकिन करण पृथ्वी से उसकी शादी नहीं होने देना चाहता था। ऐसे में में उसने चाल चलते हुए पृथ्वी को कमरे में सुलाकर लॉक कर दिया और वह खुद पृथ्वी की जगह मंडप पर आ कर बैठ गया।
इस बीच राखी (करण की मां) को अहसास हो जाता है कि दूल्हे के रूप में करण ही है। राखी अपना आशीर्वाद देने के लिए प्रीता और करण का हाथ पकड़ती है। तभी वह चौंक जाती है। अब करण को उस वक्त डर लगता है और वह देख कर चौंक भी जाता है कि मां यहां शादी में कैसे पहुंच गई। जैसे तैसे करण बचता है और शादी संपन्न होती है।
[bc_video video_id=”6070374781001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
अब करण शादी निपटाते ही अपने सिर से सेहरा उतारेगा तो सब लोग चौंक जाएंगे और पृथ्वी के बारे में पूछेंगे कि वह कहां गया। तभी पृथ्वी भी वहां आ धमकेगा और इस सबके पीछे करण और प्रीता दोनों को ही दोष देगा। करण कहेगा कि प्रीता ने उसके साथ चाल चली है उसे बेइज्जत करने के लिए प्रीता ने ये सब किया है। तो वहीं वह करण के साथ हाथापाई भी करने की कोशिश करेगा। तभी कऱण भी शर्लिन के बारे में कहेगा लेकिन यहां कहानी में फिर नया ट्विस्ट आएगा।

