स्वाति सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दे दिया है। वह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगी। इस बात की जानकारी यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दी। स्वाति सिंह बीजेपी नेता हैं। उनके पति दयाशंकर सिंह भी बीजेपी में थे। लेकिन बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर विवादित बयान देने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। उसके बाद ही स्वाति सिंह ने बीजेपी ज्वॉइन की थी।