प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को विजय शंखनाद रैली में समाजवादी पार्टी (सपा) तथा कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आंधी से बचने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन का सहारा लिया है, लेकिन यह आंधी तेज है, जो उन्हें न टिकने देगी न बचने देगी, क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती है, न्याय चाहती है। गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आंधी तेज हो तो सहारा लेना पड़ता है।” उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आपको न्याय दिलाने की लड़ाई है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की आंधी है। उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सीधा वार करते हुए कहा, “कोई (केंद्र की भाजपा सरकार) आया है, जो पापियों का हिसाब मांग रहा है। कांग्रेस को 70 साल का हिसाब देना होगा।” नोटबंदी को लेकर उन्होंने विपक्षी दलों के विरोध का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “राजनीतिक दल तो पहले भी थे, 2014 के चुनाव में भी थे, लेकिन उन सभी राजनीतिक दलों का गुस्सा क्या जो अभी नजर आता है, वैसा पहले भी था? वे रोज नया फतवा निकाल रहे हैं। उनके गुस्से का कारण है कि मैं उन सबके स्क्रू टाइट कर रहा हूं। किसी भी प्रकार की परेशानी किए बिना भ्रष्टाचार से लड़ाई कैसे लड़ी जाती है, हमने यह करके दिखाया।” प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ में बंद हो चुके कारखानों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने कहा, “पहले अलीगढ़ के ताले पूरे हिंदुस्तान में बिकते थे, लेकिन इतने साल तक उत्तर प्रदेश में इस तरह से सरकार चलाई गई कि अलीगढ़ का ताला केवल अलीगढ़ के ही काम आया। छोटे कारखानों पर ताला लग गया।” राज्य में बिजली की स्थिति को बदहाल करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “लखनऊ में बैठी सरकार बिजली नहीं दे पा रही। उत्तर प्रदेश में लोग बिजली की स्थिति पर तरह-तरह की बातें करते हैं। ट्रेनों में, दुकानों में लोग एक-दूसरे से कहते हैं कि मेरे यहां मंगलवार को बिजली आई थी तो दूसरा कहता है कि हमारे यहां तो तीन दिन से बिजली आई ही नहीं।” उन्होंने कहा, “वक्त बदल चुका है। विकास की सीधी परिभाषा है। विकास यानी -विद्युत, कानून व्यवस्था और सड़क।” प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को हटाइए।” किसानों के मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने कहा, “हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है, लेकिन वहां किसानों को नुकसान नहीं होता। राज्य में हमारी सरकार बनने पर हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे।” गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर अखिलेश पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों से सिर्फ तीन फीसदी की खरीदारी करती है। हमें मौका दीजिए, हम यह सूरत बदल देंगे।” उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने गन्ना किसानों का 22 हजार करोड़ रुपये का बकाया चुकाया। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें एक बार मौका दीजिए। हम उत्तर प्रदेश को सपनों का उत्तर प्रदेश बनाएंगे।” नोटबंदी को समर्थन के लिए देश की सवा अरब आबादी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा, “हम गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। देश के सवा अरब लोगों ने जो समर्थन दिया, हम उसके आभारी हैं। भारत की ताकत आज पूरी दुनिया देख चुकी है।” पीएम नरेंद्र मोदी की अलीगढ़ रैली की अपडेट्स:
Live Updates
15:11 (IST) 5 Feb 2017
यूपी में एक दिन में 7,650 वारदात होती हैं, यूपी में एक दिन में 24 बलात्कार होते हैं और 21 माँ बेटियों पर बलात्कार का प्रयास होता है : पीएम
15:10 (IST) 5 Feb 2017
उत्तर प्रदेश से गुंडों, माफियाओं, भू-माफियाओं और माताओं और बहनों पर अत्याचार करने वालो को जेल में डालना है : पीएम
15:04 (IST) 5 Feb 2017
देश में एलईडी बल्ब सस्ते में लाकर देश के लोगों का एक वर्ष का लगभग 10000 करोड़ रुपये बचाने का काम हमनें करके दिखाया है : पीएम
15:00 (IST) 5 Feb 2017
हमने पूरे देश में एलईडी बल्‍ब लगाने का बड़ा अभियान छेड़ा है। पहले साढ़े तीन-चार सौ में एलईडी बल्‍ब मिलता है, हमने नियम बदले और 70-80 रुपए में लाकर खड़ा कर दिया। जिस-जिसने एलईडी लगाया है, उन सबका बिल बचने लगा है: पीएम मोदी
14:59 (IST) 5 Feb 2017
हमने किसी गाजे-बाजे के बिना हिंदुस्‍तान के सामान्‍य आदमी की जेब में 10,000 करोड़ रुपए की बचत हुई है। यह बचत हर साल होने वाली है। : पीएम मोदी
14:58 (IST) 5 Feb 2017
हमने लंदन में बाबा साहब का मकान नीलाम नहीं होने दिया। लाखों-करोड़ो रुपये खर्च कर इसे खरीदा: मोदी
14:55 (IST) 5 Feb 2017
उत्तर प्रदेश की जनता हमें एक बार सेवा का अवसर दे हम उत्तर प्रदेश को यहां की जनता के सपनों का प्रदेश बना कर देंगे : पीएम
14:53 (IST) 5 Feb 2017
मैं दलित भाइयों से कहना चाहता हूं कि हमारे देश में दलितों के नाम पर वोट की राजनीति करने वालों ने बाबा अंबेडकर का कैसा अपमान किया है। जब तक कांग्रेस की सरकार थी, अंबेडकर को भारत रत्‍न नहीं दिया गया। हमने आकर के बाबा साहब के पंचतीर्थ का निर्माण किया है। : पीएम मोदी
14:51 (IST) 5 Feb 2017
जब यूरिया का नीम कोटिंग हो गया तो अब वह यूरिया खेती के अलावा किसी और काम में नहीं आ सकता। यूरिया की चोरी बंद हो गई। किसान का खर्चा कम हो गया: पीएम मोदी
14:51 (IST) 5 Feb 2017
यूपी में हमारी सरकार बनते ही किसानों के ऋण माफ किए जाएंगे और गन्ना किसानों के गन्ने का भुगतान 14 दिनों में किया जाएगा: पीएम
14:50 (IST) 5 Feb 2017
यूपी में हमारी सरकार बनते ही हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे: पीएम मोदी
14:49 (IST) 5 Feb 2017
हरियाणा में भाजपा की सरकार है, वहां किसानों की हालत बेहतर है। मध्‍य प्रदेश में भाजपा की सरकार है, 65 प्रतिशत माल सरकार खरीदती है। भाजपा की सरकार उचित मूल्‍य पर किसानों की पैदावार खरीदती है लेकिन उत्‍तर प्रदेश में किसानों के नाम पर वोट मांगने वाली अखिलेश जी की सरकार सिर्फ 3 प्रतिशत खरीदारी करती है। आप हमें मौका दो, हम स्थिति बदलकर रखेंगे : पीएम मोदी
14:45 (IST) 5 Feb 2017
जिस दिन हमने शपथ ली, गन्‍ना किसानों का 22 हजार करोड़ रुपए बकाया था। हमने तय किया कि सीधा किसानों के खाते में पैसा जमा करेंगे। 32 लाख किसानों के खाते में सीधा पैसा जमा कराया। : पीएम मोदी
14:43 (IST) 5 Feb 2017
अब यूपी में सिर्फ 50-60 गांव बाकी हैं, जहां बिजली नहीं पहुंची है। दिल्‍ली में बैठी सरकार ऐसा काम कर रही है। : पीएम
14:41 (IST) 5 Feb 2017
यूपी में सूरज ढलने के बाद महिलाएं घर से अकेले बाहर नहीं जा सकती हैं, हम यूपी में माताओं और बहनों को सुरक्षा देना चाहते हैं : पीएम
14:37 (IST) 5 Feb 2017
केंद्र में हमनें वर्ग 3 और 4 में से इंटरव्यू खत्म करके भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया है लेकिन सपा सरकार ने इसको लागू नहीं किया है : पीएम
14:34 (IST) 5 Feb 2017
उत्तर प्रदेश की सरकार को उत्तर प्रदेश के विकास से कुछ लेना देना नहीं है : पीएम नरेन्द्र मोदी
14:32 (IST) 5 Feb 2017
पहले जो लोग पैसा मार ले जाते थे उसपर हमने रोक लगा दी तो लोग गुस्सा होंगे या नहीं होंगेः पीएम
14:31 (IST) 5 Feb 2017
यूपी में बिजली का हाल यह है कि लोग एक दूसरे से पूछते हैं, तेरे यहां आई थी क्या? बिजली आए तो लोग आनंद मनाते हैं: पीएम मोदी
14:31 (IST) 5 Feb 2017
एक जमाना था कि सामान्‍य आदमी को को कर्ज लेने के लिए साहूकार के पास जाना पड़ता था। वह इतना ब्‍याज लेता था कि गरीब, मध्‍यम वर्ग का आदमी ब्‍याज देते-देते थक जाता था। हमने छोटे-छोटे कारोबारियों को भी मुद्रा योजना से 50 हजार रुपया चाहिए तो बैंक बिना गारंटी दे देगी : पीएम मोदी
14:29 (IST) 5 Feb 2017
विकास से मेरा मतलब है कि विद्युत, कानून व्‍यवस्‍था, सड़क। इन पर विकास की भव्‍य इमारत बनाई जा सकती है: पीएम मोदी
14:29 (IST) 5 Feb 2017
यहां यूपी में बिजली की बड़ी समस्‍या है, लोग पूछते हैं कि कल आई थी, आज आई थी या नहीं। : पीएम मोदी
14:26 (IST) 5 Feb 2017
ये पार्टियां (सपा-कांग्रेस) चुनाव जीतने के लिए साथ नहीं आई हैं, मोदी को राज्यसभा में रोकने के लिए आई हैं: पीएम मोदी
14:25 (IST) 5 Feb 2017
मोदी ने पहले ही व्‍यवस्‍था करके रखी है कि जो बैंकों में जमा करेगा, उसकी पूंछ कहा निकलती है ये पता चल जाएगा। : पीएम
14:24 (IST) 5 Feb 2017
बीजेपी की आंधी तेज है, यहां के सीएम किसी को भी पकड़ लेते हैं कि कहीं उड़ ना जाए बह ना जाए पर आंधी उन्हें टिकने देने वाली नहीं है : पीएम
14:24 (IST) 5 Feb 2017
8 नवंबर को जब मैंने नोट बंद किए तो काले धन वालों में भूचाल आ गया। कुछ लोगों ने गंगा में बहा दिया, कुछ ने जला दिया। : पीएम मोदी
14:21 (IST) 5 Feb 2017
अभी तो शुरुआत की है, लेकिन करीब-करीब 40 हजार करोड़ रुपया जो हर वर्ष सरकार की तिजोरी से ये चूहे आकर चुपचाप खा जाते थे, वो रुपया बचा लिया। : पीएम नरेंद्र मोदी
14:21 (IST) 5 Feb 2017
अलीगढ के इस मैदान में जहाँ तक मेरी नज़र जा रही है लोग ही लोग नज़र आ रहे हैं, आज इस मैदान में केसरिया सैलाब उमड़ रहा है: पीएम
14:21 (IST) 5 Feb 2017
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही है : पीएम
14:20 (IST) 5 Feb 2017
राजनैतिक दल मुझे कोसते हैं, पता है क्‍यों, क्योंकि मैं ऐसे स्‍क्रू टाइट कर रहा हूं। सबको लग रहा है कि 70 साल के पापों का हिसाब अब देना पड़ेगा। कोई आया है जो हिसाब मांग रहा है। : पीएम नरेंद्र मोदी