एक टीवी प्रोग्राम में जब अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल को उनकी मां कृष्णा पटेल के साथ जारी राजनीतिक वर्चस्व की जंग के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ हैं। इसके बाद जब उन्हें इसपर और कुरेदा गया तब उन्होंने कहा कि उनकी मां अभी किसी दवाब में हैं।
यूपी की राजनीति में स्व. सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल और बेटी अनुप्रिया पटेल के बीच इस विधानसभा चुनाव में भी वर्चस्व की जंग जारी रहने की उम्मीद है। अनुप्रिया पटेल की पार्टी जहां बीजेपी के साथ गठबंधन में है, तो वहीं कृष्णा पटेल की पार्टी सपा के साथ गठबंधन कर चुकी है। इस तरह से अगले चुनाव में भी मां-बेटी के बीच चुनावी जंग देखने को मिल सकती है। इन्हीं सब बातों को लेकर जब आजतक के ‘पंचायत आजतक बनारस शो’ में उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कैडर उनके साथ है, मां के साथ भी भविष्य में समझौता हो जाएगा।
मां कृष्णा पटेल को लेकर अपना दल (एस) की अध्यक्ष ने कहा- “मैं दो बातें स्पष्ट कर दूं, पहले तो जहां तक अपना दल के जो वोटर हैं उनकी बात है तो पिछले तीन चुनाव जो हमने लड़े हैं, उनके परिणाम इस बात को स्पष्ट करते हैं कि अपना दल का जो समर्थक है वो अनुप्रिया पटेल के साथ खड़ा है। इसमें कोई संदेह नहीं है”।
उन्होंने अपनी मां को आदरणीय बताते हुए कहा- “रही बात माता जी की, उनके प्रति ह्रदय में प्रेम भी है, सम्मान भी है। वो कभी कम हो भी नहीं सकता। मां का स्थान सबसे ऊपर होता है और मैंने प्रयास भी किया परिवार को एक करने का। मुझे लगता है कि किसी दवाब में अभी ये नहीं हो पा रहा है, लेकिन जब दवाब खत्म होगा सब साथ में आएंगे”।
इसके बाद जब उनसे जोर देकर कृष्णा पटेल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी मां किसी दवाब में हैं, मैं उसे नहीं कह सकती। लेकिन जब दवाब खत्म होगा तो मां और बेटी में कभी अंतर होता नहीं है।