यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर किए गए ताजा सर्वे में चौंकाने वाले तथ्‍य निकलकर सामने आए हैं। टाइम्‍स नाउ नवभारत के सर्वे में उत्‍तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी वोटर को लेकर अलग सा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इस सर्वे में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी बढ़त बनाती दिख रही है। टाइम्‍स नाउ नवभारत के सर्वे में सपा को बीजेपी पर 5 प्रतिशत से ज्‍यादा की बढ़त दिखाई गई है। क्‍या है आंकड़ों का ये पूरा खेल चलिए आपको विस्‍तार से बताते हैं।

शहरी और ग्रामीण इलाकों के ट्रेंड में देखने को मिल रहा अंतर

सर्वे के हिसाब से उत्‍तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बीजेपी को 34 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 39.2 प्रतिशत लोग अपनी चॉइस बता रहे हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में बसपा को 13 प्रतिशत, कांग्रेस 12 प्रतिशत और अन्‍य को 12 प्रतिशत लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया। दूसरी तरफ प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बीजेपी को 40.4 अपनी पसंद बता रहे तो वहीं समाजवादी पार्टी को 34.5 प्रतिशत, बसपा को 16 प्रतिशत, कांग्रेस को 5.1 और अन्‍य को 4 प्रतिशत लोग वोट देने की बात कर रहे हैं।

किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें?

सर्वे में जो ट्रेंड दिखाया जा रहा है उसके हिसाब से उत्‍तर प्रदेश चुनाव 2022 में सबसे पार्टी के तौर पर बीजेपी ही उभरती दिखाई दे रही है। राज्‍य की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 239 सीटों के साथ बहुमत का मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि सपा दूसरी बड़ी पार्टी के तौर पर नजर आ रही है। सपा को इस बार 144 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, बीएसपी का प्रदर्शन इस बार पिछली बार से भी खराब रहने के आसार हैं। बसपा को 2022 में सिर्फ 12 और कांग्रेस केवल 6 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही हैं।

पूर्वांचल और अवध में बीजेपी-सपा के बीच कड़ी टक्‍कर

यूपी चुनाव 2022 को लेकर इससे पहले एबीपी-सी वोटर का भी सर्वे सामने आ चुका है। इस सर्वे में पूर्वांचल को लेकर बड़े ही रोचक आंकड़े सामने आए हैं। सर्वे के मुताबिक, जिस पूर्वांचल को बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ माना जा रहा है, वहां सपा कड़ी टक्‍कर देने जा रही है। पूर्वांचल की 130 सीटों पर कराए गए सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि यहां बीजेपी को 40 और सपा 36 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है। दोनों दलों के बीच पूर्वांचल में केवल 4 प्रतिशत वोट शेयर कर अंतर देखने को मिल रहा है। मतलब यह हुआ कि यहां पर दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसी प्रकार से अवध क्षेत्र की 118 सीटों पर टक्‍कर कड़ी है। यहां बीजेपी को करीब 44 प्रतिशत, जबकि सपा करीब 31 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है।