पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों जोरों पर हैं। कई सर्वे भी आ रहे हैं जो कि हर राज्य के हो सकने वाले नतीजों को बता रहे हैं। लेकिन कुछ प्रतिशत वोटर्स ऐसे हैं जो सभी का गणित बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में सर्वे और राजनेताओं का बना बनाया गणित बिगड़ सकता है या यूं कहें कि फेल हो सकता है। पंजाब और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (4 फरवरी) को वोटिंग हो रही है। ऐसे में सबसे पहले इन राज्यों के बारे में कुछ आकंड़े जानिए –
कौन हैं ये वोटर्स: ये वोटर्स वे हैं जो विधानसभा चुनाव या फिर किसी भी चुनाव के लिए पहली बार वोट डालेंगे। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के कुल वोटर्स में से 27 प्रतिशत वोटर्स पहली बार वोट देंगे। वहीं गोवा में 23 प्रतिशत वोटर्स ऐसे हैं जो पहली बार वोट देंगे। इसमें से ज्यादातर की उम्र 18-30 साल के बीच की है।
अंदाजे के मुताबिक, पंजाब की 117 सीटों में से हर सीट पर 44,000 युवा वोटर हैं। वहीं गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से प्रति सीट पर 6,200 युवा हैं। यह आंकड़ें उम्मीदवारों को परेशानी में डालने वाले इसलिए हैं क्योंकि 2012 के विधानसभा चुनाव में पंजाब और गोवा का जीत का अंतर 9,936 और 3,466 के एवरेज पर था। यानी युवाओं से इस बार के चुनाव में वोट डालने से काफी फर्क पड़ेगा।



