पंजाब विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए। राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर शनिवार को करीब 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। अजय माकन ने ट्विटर पर एक चार्ट शेयर किया है। इस चार्ट में ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर अकाली और बीजेपी गठबंधन, कांग्रेस, और आम आदमी पार्टी को सीटें दी गई है। माकन की इस पोस्ट के हिसाब से कांग्रेस पंजाब में 67 सीटें,  आप 40 सीटें, और अकाली और बीजेपी को 10 सीटें मिल सकती हैं।


राज्य की 117 सीटों में 69 मालवा क्षेत्र में आती हैं, जो किसी पार्टी की जीत के लिए निर्णायक साबित होती हैं। यहां अकाली दल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। शनिवार को संगरूर और फाजिल्का में सर्वाधिक 73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद मनसा और फतेहगढ़ साहिब जिले में 72 फीसदी मतदान हुआ। ब्यास नदी के उत्तर में स्थित माझा और ब्यास और सतलुज नदी के बीच बसे दोआब क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा। शाम पांच बजे तक कुछ विधानसभा सीटों पर 75 से 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अमृतसर और रोपड़ जिलों में शाम पांच बजे तक सबसे कम 60 फीसदी मतदान हुआ था। पंजाब चुनाव में असली नतीजें क्या रहेंगे इसके लिए 11 मार्च तक का इंतेजार करना पड़ेगा।