RBSE BSER 12th Arts Result 2018: राजस्थान बोर्ड (RBSE) आज 12वीं साइन्स और कॉमर्स परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। वहीं ह्यूमेनिटीज (आर्ट्स) के छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस वर्ष राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 826,278 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 537,359 स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज (आर्ट्स) के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं आर्ट्स के नतीजे जून माह में जारी हो सकते हैं। आपको बता दें पिछले साल भी (RBSE) ने साइन्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे 15 मई को एक साथ घोषित किए गए थे। इसके बाद 27 मई को आर्ट्स के नतीजों की घोषणा हुई। पिछले साल आर्ट्स का पासिंग प्रतिशत 89.05 फीसदी था। इसकी साल 2016 से तुलना करें तो इसमें 2.5 फीसदी का इजाफा हुआ।
इस वर्ष 537,359 स्टूडेंट्स आर्ट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। पिछले साल आर्ट्स के स्टूडेंट्स की तादाद 5,86,312 थी। 12वीं कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज यानी बुधवार 23 मई को घोषित हो जाएगा। 12वीं बोर्ड के 826,278 स्टूडेंट्स में से 48,000 साइन्स और 2.25 लाख कॉमर्स के स्ट्रीम के हैं। परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। चलिए अब जानते हैं नतीजे आप कैसे और कहां देख सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या http://www.rajresults.nic.in पर आप रिजल्ट देख सकेंगे।
RBSE 12th Result 2018: इन वेबसाइट्स और SMS नंबर्स के जरिए चेक कर सकते हैं RBSE 12वीं परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा आप indiaresults.com और examresults.net जैसे थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख सकेंगे। किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। इसके अलावा 12वीं आर्ट्स के विद्यार्थी एसएमएस के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए आपको छात्र -RESULT<स्पेस>RAJ12A<स्पेस>रोल नंबर- लिखकर 56263 नंबर पर सेंड करें। बता दें RBSE 12th Result 2018 आज शाम 6 बजे जारी होंगे। राजस्थान के शिक्षा मंत्री वसुदेव देवनानी नतीजे की घोषणा प्रेस वार्ता में करेंगे। रिजल्ट शाम 6.15 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा जिसके बाद विद्यार्थी अपने स्कोर्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

