कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ने 15 जून से 22 जून के बीच 10 वीं कक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन किया था और अब बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में उन लोगों ने भाग लिया था ,जो कि वार्षिक फरीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे। अब परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने मई में वार्षिक परीक्षा के नतीजे जारी किए थे और उस दौरान 67.87 उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए थे और कई लोगों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लिया था।
इस साल कर्नाटक बोर्ड ने मई में नतीजे जारी किए थे, जिसमें 7.64 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था और उसमें से 73.26 फीसदी बच्चे पास हो पाए थे। वहीं अन्य बच्चों में फेल होने वालों में असफल उम्मीदवार और सप्लीमेंट्री उम्मीदवार शामिल है। इस बार परीक्षा के नतीजे पिछले साल के मुकाबले काफी कम थे। बता दें कि पिछले साल यानि 2016 में 79.16 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जो कि इस बार के पास प्रतिशत से करीब 3 फीसदी अधिक था। जबकि साल 2015 में 81.82 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड की स्थापना 1966 में हुई थी। बोर्ड हर साल (SSLC) सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टीफिकेट (कक्षा10वीं) और (PUC) प्री यूनिवर्सिटी कोर्स या प्री डिग्री कोर्स (कक्षा 12वीं) की परीक्षा आयोजित करवाता है. बोर्ड राज्य की महत्वपूर्ण शिक्षा संबंधी नीतियों और राज्य के शैक्षेणिक गतिविधियों के निर्देश संबंधी कार्य करता है।
अपना रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर अपना रिजल्ट देख लें-
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें।
– जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।