बिहार शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे जारी जारी कर दिए हैं। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे करीब एक महीने देरी से जारी किए गए। पिछले साल मई महीने में परिणाम घोषित कर दिए गए थे। लेकिन इस बार ग्रेस मार्क्स के प्रस्ताव की वजह से नतीजों में देरी हुई है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in के साथ साथ कई रिजल्ट वेबसाइट www.indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, बिहार बोर्ड के एग्जाम में पास होने वाले छात्रों की कम संख्या की वजह से ग्रेस मार्क्स का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया गया था। राज्य सरकार ने इसको मंजूरी दे दी, जिसके बाद शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने का फैसला किया।

ग्रेस मार्क्स के फैसले के मुताबिक अगर कोई छात्र एक सब्जेक्ट में आठ नंबर से फेल हो रहा है तो उसे आठ नंबर ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाएगा। वहीं अगर कोई छात्र दो विषयों में चार-चार नंबर से फेल हो रहा है तो उसे दोनों विषयों में 4-4 नंबर ग्रेस मार्क्स देकर पास घोषित कर दिया जाएगा। यह फैसला पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए लिया गया है। ऐसे में उन छात्रों को फायदा मिलेगा जो एक विषय में आठ या उससे कम नंबरों से फेल हो रहे हैं, अब उन्हें पास घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया है कि अगर किसी छात्र के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में पांच नंबर कम पड़ रहे हैं तो उन्हें पांच ग्रेस मार्क्स दे दिए जाएंगे, जिसके बाद उनकी श्रेणी अपडेट हो जाएगी।

इसी प्रस्ताव की वजह से बिहार शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजों में देरी की है। बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन 12वीं कक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या कम थी, जिसके बाद राज्य सरकार को यह प्रस्ताव दिया गया था।

ऐसे देखें अपने BSEB 10th/Matric Exam Results 2017
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं
-वेबसाइट पर दिए रिजल्ट सेक्शन में जाकर 10वीं कक्षा रिजल्ट लिंक ‘BSEB 10th/Matric Exam Results 2017’ पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपको अपने रोलनंबर डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
-सब्मिट बटन पर क्लिक करने बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपके रिजल्ट होगा।
-रिजल्ट को सेव करके प्रिंट कर लें।

बता दें, ग्रेस मार्क्स के फैसले की वजह से इस साल पास होने वाले छात्रों के प्रतिशत में इजाफा होगा। पिछले साल 10वीं परीक्षा में 15.47 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 46.66 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे। इस दौरान छात्रों का पास प्रतिशत 54.44 फीसदी था जबकि 37.61 फीसदी छात्राएं पास हुई थी। इस बार 16 लाख से ज्यादा बच्चों ने 10वीं कक्षा का एग्जाम दिया है।