UPSC Final Results 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षाएं कप्लीट हो चुके हैं। पात्र अभ्यर्थियों के इंटरव्यू भी पूरे हो चुके हैं। अब बस यूपीएससी की परीक्षा के नतीजों का इंतजार है। फाइनल रिजल्ट तैयार किया जा रहा है और कभी भी इसे जारी किया जा सकता है। UPSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि UPSC की सिविल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेश की प्रक्रिया 14 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसके बाद लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 को हुआ था. प्रीलिम्स का रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को जारी हुआ। इसके बाद मेन्स परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट 9 दिसंबर 2024 को जारी हुआ।
कब आएगा झारखंड बोर्ड के 10वीं 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट्स
जनवरी में हुआ था इंटरव्यू
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। इंटरव्यू का आयोजन 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक हुआ था। रिजल्ट इंटरव्यू में प्राप्त नंबर के आधार पर ही जारी होगा।
देश को मिलेंगे कितने नए IAS-IPS
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 1206 खाली पदों पर भर्तियां होनी है। ऐसे में फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ पद रिजर्व लिस्ट में चले जाते हैं, जिसका रिजल्ट बाद में जारी किया जाता है। गौरतलब है कि फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद देश को कुल 1100 से ज्यादा आईएएस, आईपीएस और IRS ऑफिसर मिल जाएंगे।
पुलिस कांस्टेबल के 9000 पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
कैसे देखें UPSC Final Results Online
यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट देखने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
- UPSC का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Results के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर UPSC CSE Final Result 2024 Batch के लिंक पर जाना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
- कैंडिडेट्स अपना नाम या रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट लेकर रख सकते हैं।