पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (WBTET) 2023 का परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम आज यानी 24 सितंबर, 2025 को जारी किया जा सकता है,जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.wb.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे, जिसकी कंप्लीट प्रोसेस यहां दी गई है।

परिणाम चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

पश्चिम बंगाल टीईटी 2025 स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

ऐसे करें WBTET 2023 रिजल्ट चेक

स्टेप 1. wbbpe की आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.wb.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर दिए गए WBTET स्कोरकार्ड 2023 PDF लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 4. आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5. स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

कब और कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा ?

पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा 24 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी और इस पात्रता परीक्षा में करीब 3 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। यह परीक्षा राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।