बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 21 सितंबर, 2017 को टीचर्स एलिजबिल्टी टेस्ट (TET) 2017 के नतीजों की घोषणा की थी। नतीजे घोषित होने के बाद नए आंकड़े सामने आए हैं जिनसे पता चलता है कि इस साल परीक्षा में 83 फीसद अभ्यर्थी फेल हो गए। महज 17 फीसद अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। अभ्यर्थी अपने नतीजे bsebonline.net पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नतीजे biharboard.ac.in की वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकते हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा टीचर्स एलिजबिल्टी टेस्ट (TET) 2017 परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई, 2017 को कराया गया था। परीक्षा ऑनलाइन तरीके से आयोजित कराई गई थी। वहीं अभ्यर्थियों के पास फेल होने की बात करें तो कक्षा I से V तक के लिए हुए पेपर 1 में 43,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया लेकिन पास महज 7,038 हुए। कक्षा 6 से 8वीं के पेपर 2 में कुल 1,68,700 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था लेकिन 30,113 अभ्यर्थी ही पास हुए।

कट ऑफ की बात करें तो जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 60 फीसद था, जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए यह 55 फीसद और एससी/एसटी श्रेणी के लिए कट ऑफ 50 फीसद तय किया गया था। वहीं राज्य में इस साल स्कूल छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज भी काफी नीचे रहा है। 10वीं में 49 फीसद और 12वीं में सिर्फ 64 फीसद छात्र फेल हुए थे। दूसरे राज्यो का तुलना में यह काफी कम रहा। नतीजों की घोषणा BSEB प्रमुख आनंद किशोर ने की। राज्यभर में टीईटी की परीक्षा 348 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। बता दें नतीजों की घोषणा एक प्रेस कांफ्रेंस में BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर द्वारा की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार BTET का आयोजन 5 साल बाद हुआ है। इससे पहले यह परीक्षा 2011 में हुई थी। इस साल लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने इन परिक्षाओं में हिस्सा लिया था। सिर्फ B Ed पास अभ्यर्थियों को ही आगे परीक्षा देने की अनुमति थी।

यदि आपने भी बिहार टीईटी की परीक्षा दी है और आपने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है तो आप बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebonline.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के हॉम पेज पर आपको “BTET” का एक लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकों उसमें अपनी एनरोल्मेंट डिटेल भरनी होंगी। इन डिटेल को भरने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।