WBJEE Results 2019 @www.wbjeeb.nic.in Declared: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने गुरुवार, 20 जून को पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2019 के लिए परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने पहले 2 जुलाई को परिणाम घोषित करने की योजना बनाई थी मगर थोड़ी देरी के बाद रिजल्‍ट आज 20 जून को जारी किए गए हैं। WBJEE इंजीनियरिंग एंड टे‍क्‍नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्‍चर के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक परीक्षा है। परीक्षा 26 मई, 2019 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। रिजल्‍ट चेक करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

WBJEE रिजल्‍ट 2019 कैसे चेक करें: सबसे पहले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं और होमपेज पर आंसरी की या रैंक लिस्‍ट के लिंक पर क्लिक करें। दोनो लिंक पर new फ्लैश होता नज़र आ जाएगा। नये पेज पर अपने आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अपना रैंक कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें

WBJEE Result 2019, Counselling Dates LIVE Updates: Check Here

प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे और सीट आवंटन सामान्य मेरिट रैंक (जीएमआर) के आधार पर किया जाएगा।