पश्चिम बंगाल जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जिसे WBJEE के नाम से भी जाना जाता है के WBJEE 2018 Result आज यानी बुधवार 23 मई को जारी हो गए हैं। परीक्षार्थी अब अपने WBJEE 2018 Result देख सकते हैं। WBJEE के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक WBJEE 2018 Result www.wbjeeb.nic.in पर शाम 4 बजे अपलोड होने थे लेकिन यह पहले ही जारी कर दिए गए। WBJEE 2018 Result दोपहर लगभग 2.30 बजे जारी किए गए। स्टूडेंट्स को WBJEE 2018 Result रैंक कार्ड रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे जिन्हें वे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें WBJEE परीक्षा 22 अप्रैल 2018 को हुई थी। परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित हुई थी। सुबह 11 से 1 बजे की पहली शिफ्ट में पेपर 1 की परीक्षा हुई। वहीं पेपर 2 दोपहर 2 से 4 बजे के बीच आयोजित हुआ।

रिजल्ट्स आप http://www.wbjeeb.nic.in पर देख सकते हैं। वहीं http://www.wbjeeb.in पर आप अपनी रैंक देख सकेंगे। चलिए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। बताई गई वेबसाइट पर लॉगइन करें। वेबसाइट पर ‘Rank Card of WBJEE-2018’ का लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें। अपनी यूजर आईडी का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।

Live Blog

Highlights

    16:59 (IST)23 May 2018
    WBJEE 2018 टॉपर्स लिस्ट

    रैंक 1: अभिनंदन बोस (साउथ पॉइन्ट स्कूल)
    रैंक 2: देदिप्या रे (हरियाणा विद्यामंदिर)
    रैंक 3: अर्चिस्मन साहा (DPS रूबी पार्क)
    रैंक 4: शुवम अग्रवाल Shuvam Agrawal
    रैंक 5: देबज्योति कर Debojyoti Kar
    रैंक 6: नमन बियानी
    रैंक 7: रित्तविक गंगोपाध्याय
    रैंक 8: रनजे मिद्या
    रैंक 9: अभिषेक श्रीवास्तव
    रैंक 10: आयुषि विद्यांता

    16:31 (IST)23 May 2018
    अभिनंदन बोस WBJEE 2018 के टॉपर


    WBJEE 2018 का सक्सेस रेट 64% रहा है। परीक्षा में साउथ पॉइन्ट स्कूल के अभिनंदन बोस ने टॉप किया है। छात्र अपने रैंक कार्ड्स बोर्ड की वेबसाइट wbjeeb.nic.in और wbjeeb.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

    16:16 (IST)23 May 2018
    1,05,081 स्टूडेंट्स पास

    इस वर्ष 1,05,081 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 78 फीसदी है। वहीं सिर्फ 22 फीसद लड़कियां परीक्षा में पास हो पाई हैं।

    15:24 (IST)23 May 2018
    http://www.wbjeeb.in पर आप अपनी रैंक देख सकते हैं।

    15:20 (IST)23 May 2018
    ऐसे देखें नतीजे

    नतीजे देखने के लिए आपको अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन सबमिट करना होगा।

    15:00 (IST)23 May 2018
    नतीजे घोषित

    WBJEE 2018 के नतीजे जारी हो चुके हैं। परीक्षार्थी अपने रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

    14:33 (IST)23 May 2018
    West Bengal Joint Entrance Examinations Board

    पश्चिम बंगाल जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) की स्थापना 1962 में राज्य सरकार ने की थी। राज्य के विभिन्न कॉलेज-यूनिवर्सिटीज के इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और फार्मसी डिग्री कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए इसकी WBJEE परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

    14:12 (IST)23 May 2018
    WBJEE महत्वपूर्ण तारीखें

    14:02 (IST)23 May 2018
    WBJEE 2017

    पिछले साल लगभग 1.17 लाख स्टूडेंट्स ने WBJEE परीक्षा दी थी। नतीजे जून 2017 को जारी किए गए थे। परीक्षा में लगभग 85 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे।

    13:51 (IST)23 May 2018
    WBJEE

    राज्य के विभिन्न कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए WBJEE परीक्षा क्वॉलिफाई करना अनिवार्य है। इसे क्वॉलिफाई करने के बाद ही इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और फार्मसी डिग्री कोर्सेज में छात्रों को दाखिला मिलता है।