पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) की तरफ से 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम पर बड़ा अपडेट आया है, जिसे बोर्ड अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य शेयर किया है, जिसके अनुसार, राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की प्रथम सेमेस्टर आधारित परीक्षाओं के परिणाम 31 अक्टूबर तक घोषित होने का विश्वास है। भट्टाचार्य ने कहा कि अगले सेमेस्टर की परीक्षाएं फरवरी में होंगी और दो सेमेस्टर के मूल्यांकन के आधार पर समग्र परिणाम ही परीक्षार्थी की रैंकिंग और ग्रेड निर्धारित करेंगे।

कब हुई थी परीक्षाएं

WBCHSE कक्षा 12वीं के सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होकर सोमवार को समाप्त हुई थीं, जिसमें अनुमानित 6.6 लाख परीक्षार्थियों, जिनमें 56.03 प्रतिशत लड़कियाँ थीं, जिन्होंने नए प्रारूप ओएमआर शीट का उपयोग करके परीक्षा दी है। राज्य में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए यह पहली सेमेस्टर आधारित परीक्षा है।

जारी है कॉपियों की स्कैनिंग

भट्टाचार्य ने कहा, “38 लाख से ज़्यादा ओएमआर शीट स्कैन की जा रही हैं। अगले एक महीने में त्योहारों की छुट्टियों के कारण परिणामों के प्रकाशन में देरी हो सकती है। लेकिन हमें 31 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित होने का पूरा भरोसा है।”

नए प्रारूप में, सेमेस्टर एक और तीन के प्रश्नपत्रों में चिंतन और तर्कशक्ति को बढ़ावा देने के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि सेमेस्टर दो और चार में लेखन क्षमता बनाए रखने के लिए SAQ (लघु उत्तरीय प्रश्न) और DQ (विकासात्मक भागफल) होंगे।

कैसे चेक करें रिजल्ट ?

चरण 1: WBCHSE की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2.  होम पेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. सामने खुले पेज पर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करने के बाद इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।