West Bengal Council of Higher Secondary Examination (WBCHSE) Class 12 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज यानी 27 मई को जारी किया गया। इस बार स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज बढ़ा है। बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 137 स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में हैं। शोवन मंडल, राजश्री बर्मन ने वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं में टॉप किया है। इस साल का कुल पासिंग पर्सेंटेज 86.29 फीसदी रहा है। टॉपर सोवन मंडल और राजश्री वर्मन के 500 में से 498 नंबर आए हैं। दूसरे नंबर पर 5 स्टूडेंट्स हैं। बसु, तन्मय मिकप, गोल्डदिप साह, रीतम नाथ, अनातोप मित्रा। इन सभी के 500 में से 496 नंबर आए हैं।
जिन स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करना है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर पाएंगे। सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन होगा। SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को WB12 के साथ अपना रोल नंबर लिखकर 5676750 पर भेजना होगा। इसके अलावा 58888 पर भी सेंड कर सकते हैं। कुछ ही देर में रिजल्ट आपके सामने होगा।
WBCHSE West Bengal 12th Result 2019: Check here
आपको बता दें कि बोर्ड ऑफिशियल ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया था कि बोर्ड का रिजल्ट लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट के 4 दिन बाद 27 मई को घोषित किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, “कक्षा 12 की परीक्षा के परिणाम सुबह 10 बजे बोर्ड कार्यालय से घोषित किए जाएंगे।” छात्र आधिकारिक वेबसाइट- wbchse.nic.in, wbresults.nic.in और wb.allresults.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर पाएंगे। अधिकारी ने कहा, “उच्च माध्यिक रिजल्ट सोमवार, 27 मई, 2019 को रिकॉर्ड 78 दिनों में घोषित किया जाएगा।”
इस साल, 13 मार्च, 2019 को खत्म हुई माध्यमिक परीक्षा में लगभग 8.05 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कुल 12 उम्मीदवार मोबाइल के साथ पकड़े गए थे, जिसके बाद उनकी पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। पिछले साल, जलपाईगुड़ी जिला स्कूल से ग्रांथन सेनगुप्ता ने 500 में से 496 (99.2 प्रतिशत) अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया।