पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, WBCHSE 12वीं के नतीजे 8 जून को जारी कर सकता है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि नतीजे 8 जून को जारी हो सकते हैं। WBCHSE के प्रेसिडेंट महुआ दास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बोर्ड HS नतीजे 10 जून से पहले जारी करेगा। बता दें पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड को कक्षा 12 की परीक्षा के नतीजे 10 जून से पहले जारी करने के आदेश दिए हैं। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की तादाद 8,26,029 थी। हायर सेकेंडरी परीक्षा 11 अप्रैल को समाप्त हुई थी। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट wbchse.nic.in, wbresults.nic.in, wb.allresults.nic.in, examresults.net और indiaresults.com पर देख सकते हैं। चलिए जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका। किसी भी एक वेबपोर्टल पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स भरें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।

इसी बीच 10वीं के नतीजे जून 5 को जारी होने की संभावना है। WBBSE परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड 10वीं के नतीजे 5 जून को जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकेंगे। इसके लिए आपको -WB12<space>ROLL NUMBER- लिखकर 56263 पर सेंड करना होगा। वहीं 10वीं के स्टूडेंट्स -WB10<space>ROLL NUMBER- लिखकर मैसेज 56263 पर सेंड कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

West Bengal Board Madhyamik Examinations 2018
बता दें इस वर्ष लगभग 11,02,921 स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी। पिछले साल की तुलना में यह ज्यादा है। 2017 में माध्यमिक परीक्षा के स्टूडेंट्स की तादाद 10,71,846 थी। इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स में 6,21,266 लड़कियां और 4,81,555 लड़के थे। परीक्षा 2,819 सेंटर्स पर आयोजित हुई थी।