परीक्षा के सीजन के बाद अब परीक्षा के नतीजे जारी होने का सीजन शुरू हो गया है। कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं तो कई बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(WBBSE) जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है। हालांकि मीडिया में मई मध्य में परीक्षा परिणाम जारी होने की खबरों को लेकर बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा के परिणाम मई के मध्य में जारी नहीं किए जाएंगे। बोर्ड ने 22 फरवरी से इस परीक्षा का आयोजन किया था और यह परीक्षा नए पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की गई थी। इस दौरान कई स्थानों पर नकल करवाने की खबरें भी आई थी, जबकि अधिकतर जगह0 शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा करवाई गई थी।

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(WBBSE) के अधिकारी धुर्वो चक्रवर्ती ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि परीक्षा के 10वीं परीक्षा के नतीजे मई के आखिरी हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के नतीजे मई मध्य में जारी नहीं किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले मीडिया में खबरें आ रही थी कि परीक्षा के रिजल्ट एक दो दिन में जारी किए जा सकते हैं, लेकिन बोर्ड ने इसे गलत बताया है। बोर्ड की ओर से नतीजे जारी करने के बाद परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी कर सकते हैं।

यह नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा कई अन्य वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे, जिसके माध्यम से भी उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं उम्मीदवार एसएमएस के जरिए भी परीक्षा के रिजल्ट हासिल कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवारों को WB 10 के बाद रोल नंबर लिखकर 54242, 56263, 58888 पर भेजना होगा, जिससे रिजल्ट घोषित होने के बाद नतीजे आपके फोन पर मैसेज कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 6 लाख लड़कियां और 4 लाख लड़के शामिल है।

कैसे देखें अपना WBBSE Madhyamik Exam रिजल्ट
– रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या indiaresults.com पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर क्लिक करने के बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें।
– उसके बाग सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें।
– आप रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।