पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा के परिणाम बुधवार (6 जून) को सुबह 9 बजे घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर भी देख चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च से 21 मार्च के बीच कराई गई थीं। इन परीक्षाओं में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। wbresults.nic.in के अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults, exametc.com, results.gov.in पर भी देख सकते हैं।
ऐसे देखें अपना West Bengal Class 10th result 2018: आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं। Class 10th result 2018 लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर व अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। एक प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Highlights
पश्चिम बंगाल 10वीं में टॉप करने वाली संजीबनी देबनाथ ने indianexpress.com से बात करते हुआ कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। संजीबनी देबनाथ के 689 नंबर आए हैं।
मेदिनीपुर टॉप करने वाले जिलों में नंबर 1 पर है। इसका पासिंग परसेंटेज 96.13 फीसदी रहा है। वहीं कोलकाता दूसरे नंबर पर है। यहां का पासिंग परसेंटेज 91.11 फीसदी रहा है। इसके अलावा साउथ 24 परगना का पासिंग परसेंटेज 91.07 फीसदी रहा है। इसके बाद हावड़ा का नंबर आता है। 88.12 फीसदी के साथ यह चौथे नंबर पर है।
-10वीं का रिजल्ट देखना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट http://www.wbbse.org, http://www.indiaresults.com पर जाना है।
-रोल नंबर, नाम जैसी पूछी गई जानकारियां भरें।
-सबमिट बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट सामने होगा।
-रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं
साल 2019 में 10वीं के एग्जाम 12 फरवरी से होंगे। इसके अलावा इन एग्जाम्स को 22 फरवरी तक फाइनल करा दिया जाएगा। टॉपर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर दीप ज्ञान हैं। वहीं पांचवें नंबर पर श्रीजा पात्रा और आठवें नंबर पर प्रेरणा मोंडल हैं।
इस बार की टॉपर्स की लिस्ट खास है। इस बार टॉप 10 की लिस्ट में 56 स्टूडेंट्स हैं। वहीं संजीबनी देबनाथ ने टॉप किया है। संजीबनी के 689 नंबर आए हैं।
689 नंबरों के साथ संजीबनी देबनाथ ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर सरशेन्दु साह रहे हैं। शाह के 688 नंबर आए हैं। तीसरे नंबर पर मयूरक्षी साह हैं। मयूरक्षी के 687 नंबर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ही निलब्जा दास हैं। निलब्जा के भी 687 नंबर हैं। इसके अलावा मरिनमोय मोंडल भी तीसरे नंबर पर ही हैं। मरिनमोय के भी 687 नंबर ही हैं।
पश्चिमी बंगाल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल संजीबनी देवनाथ ने टॉप किया है। संजीबनी के 689 नंबर आए हैं। संजीबनी सुनीती एकेडमी, कूचबिहार की स्टूडेंट हैं।
इस बार करीब 9 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 8,99,564 स्टूडेंट्स वेस्ट बंगाल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पास हुए हैं। रिजल्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से देखने की व्यवस्था की गई है।
इस साल ईस्ट मिदनापुर जिला टॉप पर रहा है। यहां का रिजल्ट 96.13 फीसदी रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर वेस्ट मिदनापुर रहा है और तीसरे नंबर पर कोलकाता रहा है।
इस साल लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल 6,21,266 लड़कियों ने एग्जाम दिए थे। वहीं 4,81,555 भी इस साल एग्जाम में शामिल हुए थे। इस बार एग्जाम 2819 सेंटर्स पर कराए गए थे। इस साल 11,02,921 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। वहीं पिछले साल 10,71,846 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इस बार लड़कियों की संख्या में 11.91 फीसदी का इजाफा हुआ है।
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी WBCHSE 12वीं के नतीजे 8 जून को जारी कर देगा। 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार शुक्रवार सुबह 10.30 बजे खत्म हो जाएगा। नतीजे आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in के साथ-साथ indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी देख सकते हैं।
10वीं की परीक्षा इस साल 12 से 21 मार्च, 2018 के बीच आयोजित की गई थीं। पिछले साल का 10वीं का रिजल्ट 27 मई 2017 को जारी हुआ था। साल 2017 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 85.65% रहा था।
wbresults.nic.in इस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा वेस्ट बंगाल बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट। इसके अलावा Madhyamik Result 2018 का रिजल्ट — https://www.exametc.com, https://www.indiaresults.com, https://www.school.gradeup.co, https://www.schools9.com, इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं।
WBBSE Class 10 results, स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं रिजल्टनतीजे आप स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी देख सकेंगे। यह तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से कोई भी रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें। ऐप इंस्टॉल करके अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको रिजल्ट अलर्ट मिल जाएगा।
इस साल West Bengal Board Class 12 Exams में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल West Bengal Board HS Results 30 मई को जारी किए गए थे।
वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन West Bengal Madhyamik Result 2018, WB Madhyamik Result 2018, West Bengal Board Result 2018 का ऐलान आज यानी 6 जून को सुबह 9 बजे करेगा। WBBSE के ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परीक्षा में छात्रों को भाषा के दो पेपर पहली भाषा और दूसरी भाषा आए थे। पहली भाषाओं में बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, आधुनिक तिब्बती, नेपाली, ओड़िया, गुरमुखी (पंजाबी), तेलुगु, तमिल, उर्दू और संथाली शामिल थी। दूसरी भाषा ऊपर की लिस्ट में से ही कोई एक भाषा थी। जैसे अगर बंगाली पहली भाषा हुई तो उसको छोड़कर बाकी कोई भाषा दूसरी भाषा थी।
पिछले साल वेस्ट बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 27 मई को घोषित किए गए थे। 2017 में वेस्ट बंगाल माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट 82.98% रहा था। लड़कों का पास प्रतिशत 86.34 और लड़कियों का 79.62 रहा था। वहीं WBCHSE HS 12th results 2018 की घोषणा दो दिन बाद 8 जून को की जाएगी।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन 1951 में स्थापित हुआ। इसकी स्थापना पश्चिम बंगाल एक्ट 1950 के तहत की गई। बोर्ड का उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल के एन काटजू ने 3 मई 1951 को किया था।
-10वीं का रिजल्ट देखना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट http://www.wbbse.org, http://www.indiaresults.com पर जाना है।
-रोल नंबर, नाम जैसी पूछी गई जानकारियां भरें।
-सबमिट बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट सामने होगा।
-रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं
पिछले साल पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा में पास का प्रतिशत 85.65 फीसदी थी। पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का आयोजन वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंड्री एजुकेशन (डब्ल्यूबीसीएचएसई) करता है।
रिलज्ट आज 6 जून सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे। वहीं स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट्स स्कूल से ही मिलेंगे। बता दें इस साल 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 11,02,921 थी।
10वीं की परीक्षा इस साल 12 से 21 मार्च, 2018 के बीच आयोजित की गई थीं। पिछले साल का 10वीं का रिजल्ट 27 मई 2017 को जारी हुआ था। साल 2017 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 85.65% रहा था।